जो हर तूफान में बना ढाल, उस पिता को इस फादर्स डे पर इन 5 तरीकों से दें स्नेह की छांव
Father’s Day 2025: इस फादर्स डे (16 जून) पर अपने पापा के लिए कुछ खास करें. जानिए ऐसे अनोखे और भावनात्मक आइडियाज जिनसे आप उनका दिन बना सकते हैं. अपने हाथ से बना कार्ड, पसंदीदा खाना, या एक फोटोबुक, हर चीज उन्हें खास महसूस कराएगी.
By Sameer Oraon | June 12, 2025 9:16 PM
Father’s Day 2025: परिवार की गाड़ी माता और पिता दोनों के आपसी सहयोग से चलती है. लेकिन जब पिता की बात आए तो उसके बारे लोग काफी कम लिखते हैं या लिखते ही नहीं. इस बार फादर्स डे 16 जून को पड़ रहा है. यह सिर्फ एक तारीख नहीं, बल्कि उस इंसान को सम्मान देने का दिन है जो बच्चों की खुशी के लिए, ना जाने क्या क्या कर जाता है, एक ऐसा शख्स जो उनकी खुशियों के लिए अंगारों पर चलता है. जब भी फैमली पर मुसीबतों का पहाड़ टूटता है वह बिना आंसू दिखाये चट्टान बनकर परिजनों को संभालता है. तो क्यों न पिता के लिए इस बार कुछ स्पेशल किया जाए. अगर आपने इन टिप्स को फॉलो कर लिया तो आप उनके दिन को यादगार बना सकते हैं.
पर्सनल लेटर या कार्ड दें आज की डिजिटल दुनिया में अपने हाथ से बनाया गया कार्ड और उसमें लिखी बातें भावुक कर सकता है. इसके माध्यम से उन्हें बताएं कि कैसे उन्होंने आपको हिम्मत दी और सही रास्ता दिखाया.
पिता की पसंदीदा डिश बनाएं फादर्स डे पर अगर आप कुछ स्पेशल करना चाहते हैं तो पिता का खाना बनाकर उन्हें सरप्राइज भी दे सकते हैं. चाहे वह बचपन की कोई खास डिश हो या उनका पसंदीदा नाश्ता. यह छोटा सा प्रयास उन्हें खास महसूस कराएगा.
पुरानी यादों की फोटोबुक बनाएं बचपन की तस्वीरों को इकट्ठा करके एक खूबसूरत फोटोबुक बनाएं या एक डिजिटल स्लाइड शो तैयार करें. इसमें आपके साथ बिताए खास पलों को शामिल करें. यकीन मानिए, यह तोहफा उनकी आंखों में खुशी के आंसू ला सकता है.
एक दिन सिर्फ उनके नाम फादर्स डे के मौके पर अगर आप पिता के लिए कुछ स्पेशल करना चाहते हैं तो उन्हें पूरा दिन रेस्ट करने दें. उनका जो भी दिनचार्य का काम या जिम्मेदारी है वह अपने कंधों पर लें. इससे उन्हें स्पेशल फील होगा. हो सके तो आप माता-पिता को उन जगहों पर ले जाएं जहां वे सुकूल का ऐहसास करते हों. आप उनके साथ बैठकर पुरानी बातें भी कर सकते हैं.
हेल्थ चेकअप गिफ्ट करें अगर आपके पिता की उम्र बढ़ रही है तो एक हेल्थ चेकअप पैकेज गिफ्ट करना भी बहुत उपयोगी होगा. यह प्यार जताने का व्यावहारिक तरीका है.
स्पेशल हैंडमेड गिफ्ट अगर आप कुछ क्रिएटिव करना पसंद करते हैं तो एक हैंडमेड फोटो फ्रेम, कीचेन, स्क्रैपबुक या कोई पेंटिंग भी बना सकते हैं. यह आपके प्यार की गहराई को बयां करेगा.