बेकिंग सोडा का पेस्ट
अगर आप भी टैनिंग की समस्या से परेशान है तो बेकिंग सोडा और पानी का पेस्ट टैन को दूर करने में सहायक है. एक चम्मच बेकिंग सोडा में नींबू के रस को मिला दे. अब इसे पैरों पर लगाएं और कुछ देर के लिए छोड़ दें. इस स्क्रब का इस्तेमाल हफ्ते में 1-2 बार ही करें.
ब्यूटी टिप्स से जुड़ी ट्रेंडिंग खबरें यहां पढ़ें
यह भी पढ़ें: Homemade Face Packs for Summer: छिन गई है चेहरे की रंगत, इन फेस पैक का करें इस्तेमाल, आसानी से घर पर बनाएं
नींबू और शहद का इस्तेमाल
नींबू का इस्तेमाल दाग धब्बों को कम करने में काफी फायदेमंद माना जाता है. नींबू में एसिड होता है जो दाग धब्बों को कम करने में हेल्प करता है. इस स्क्रब को बनाने के लिए आप नींबू के रस में शहद को मिला दें. अब इस मिश्रण को पैरों पर लगाएं. करीब 15 मिनट तक इसे ऐसे ही छोड़ दें. 15 मिनट के बाद पैरों को अच्छे से धो कर साफ कर लें.
आलू के रस से दूर होगा कालापन
पैरों के कालेपन को दूर करने के लिए एक कारगर उपाय आपके किचन में ही मौजूद है. आलू को कद्दूकस कर लें और इसमें से रस को निकाल लें. अब इस रस को पैरों पर लगाएं. इसका इस्तेमाल काली परत को कम करता है और पैरों को चमकदार बनाता है.
दादी-नानी का असरदार नुस्खा
इस नुस्खे का इस्तेमाल दादी नानी के टाइम से होता आ रहा है. दही में बेसन और हल्दी को मिक्स कर दें. इस पेस्ट को करीब 20 मिनट तक पैरों पर लगाकर रखें और फिर पैरों को धो लें. इस नुस्खे का इस्तेमाल काफी कारगर है.
यह भी पढ़ें: Bridal Skin Care Tips: गर्मियों में शादी को लेकर हो रही है टेंशन, इन टिप्स से आएगा चेहरे पर ब्राइडल ग्लो
यह भी पढ़ें:Beauty Tips: चेहरे को ग्लोइंग बनाना नहीं पड़ेगा जेब पर भारी, घर पर आसानी से पाएं पार्लर जैसा फेशियल निखार
Disclaimer: यह आर्टिकल सामान्य जानकारियों और मान्यताओं पर आधारित है. प्रभात खबर इसकी पुष्टि नहीं करता है.