Feng Shui Tips For Love: रिश्ते में फिर से लाना चाहते हैं प्यार, तो अपनाएं फेंगशुई के ये आसान टिप्स
Feng Shui Tips For Love: शादी के बाद हर जोड़ा यही सोचता है कि उनके रिश्ते में किसी भी तरह की कोई दिक्कत न आए हमेशा उनके जीवन में प्रेम बना रहे और जीवन खुशहाल रहे. लेकिन फिर भईया इस नहीं हो पता है, तो ऐसे में फेंगशुई के कुछ टिप्स है जो रिश्ते में खोए हुए विश्वास और प्यार को वापस ला सकता हैं.
By Prerna | May 16, 2025 1:44 PM
Feng Shui Tips For Love: आज के समय में किसी भी रिश्ते को निभा पाना बहुत ही मुश्किल होता है. लोग कई तरह की कोशिश करते हैं अपने रिश्ते को बचाने के लिए लेकिन फिर भी अपनी कोशिशों में नाकाम रहते हैं. अभी के समय में लोग शदी जैस पवित्र चीज को भी मजाक बनाकर रखे है. हर छोटी बात में इन्हें तलाक लेना होता है. ऐसा इसलिए भी होता है क्यूंकी दोनों लोग एक दूसरे को समझ नहीं पाते है, या यूं कहें अपनी बातों को समझा नहीं पाते हैं. शादी के बाद हर जोड़ा यही सोचता है कि उनके रिश्ते में किसी भी तरह की कोई दिक्कत न आए हमेशा उनके जीवन में प्रेम बना रहे और जीवन खुशहाल रहे. लेकिन फिर भईया इस नहीं हो पता है, तो ऐसे में फेंगशुई के कुछ टिप्स है जो रिश्ते में खोए हुए विश्वास और प्यार को वापस ला सकता हैं.
बेडरूम हो सजा- संवारा
नई शादी शुदा जोड़े हमेशा अपने कमरे को सजा कर रखते है लेकिन जैसे जैसे समय बीतता है तो ये सारी चीजें वे लोग करना बंद कर देते हैं. ऐसे में उनके रिश्ते पर भी असर पड़ता है. फेंगशुई के अनुसार कमरे को हमेशा सजा कर और साफ सुथरा रखना चाहिए. जिससे दोनों के बीच में प्यार बना रहेगा और घर में भी शांति कामहुल रहेगा.
जोड़े में रखे चीजें
शादी- शुदा लोगों के कमरे में हेमश कोई भी चीज हो वो जोड़े में ही राहनी चाहिए. जैसे कि 2 मोमबत्तियां, 2 हंसो का जोड़ा, दिल के आकार की चीजें, ये सारी चीजें प्यार को अपनी और आकर्षित करती हैं.
लाल और गुलाब रंग का करें इस्तेमाल
फेंगशुई में लाल और गुलाबी रंग को प्यार का प्रतीक माना जाता है. आइस एमन जरूरी है कि शादी- शुदा लोग अपने कमरे में लाल या गुलाबी रंग की चीजों से सजायें. जैसे तकिया या बेडशीट इनको लाल रंग का करके आप परदों का रंग गुलाबी कर सकते हैं. ये कमरे को भी खूबसूरत बनएगी और प्यार भी बढ़ाएगी.