क्या है वो चीजें
फेंगशुई के अनुसार कुछ छीजे आपके घर में बरकत करती हैं, तो कुछ चीजें आपके घर से बरकत को कोसों दूर कर देती है. इसलिए जब भी घर सजाने की बात आती है तो फेंगशुई के नियमों को जरूर ध्यान में रखना चाहिए.
- फालतू सामान रखे घर से बाहर
घर की साफ-सफाई करते समय हम कई बार ऐसी चीजों को वापस घर में रखते है, जिसका कोई इस्तेमाल नहीं हैं. पूजा और त्यौहार के समय जब भी घर की सफाई करें तो इन बातों का जरूर ध्यान रखे कि जीतने भी पुराने और बेकार सामान है उन सबही को घर के बाहर रखें, ताकि घर में खुशियां आए.
मुख्य द्वार के पास रखा हुआ डोरमेट हमेशा साफ और आकर्षक होना चाहिए. ऐसा माना जाता है कि मुख्य द्वार जितना साफ-सुथरा रहेगा लक्ष्मी और बरकत घर में उतनी ज्यादा बढ़ेगी.
- भूल कर भी ऐसे न रखे सोफ़ा
घर में सोफ़ा रखते हुए ये ध्यान रखना चाहिए कि उसे दीवार से सटाकर ही रखे. दीवार से सटे सोफ़ा में सुरक्षा की चिंता नहीं होती है. सोफ़े का मुंह कभी भी दरवाजे की ओर नहीं रखना चाहिए. ऐसा करने से घर में बुरी ऊर्जा का सीधा प्रवेश होता है.
कुछ ऐसे पौधे होते जिसे लगाने के बाद घर में सकारात्मक ऊर्जा का संचार बढ़ जाता है. इन पौधों को लगाने के बाद उनका ध्यान भी अच्छे से रखन चाहिए ताकि वे सूखे नहीं जैसे- मनी प्लांट, बैम्बु, लकी बैम्बु और जीतने भी मृत या सूखे हुए पौधे है उन्हें घर से बाहर कर देना चाहिए.