Festivals in September: सितंबर में पड़ने वाले त्योहारों और व्रतों की देखें लिस्ट, कब है तीज और गणेश चतुर्थी
Festivals in September: इस महीने में हरतालिका तीज, सोमवती अमावस्या और गणेश चतुर्थी जैसे प्रमुख त्योहार और व्रत मनाए जाते हैं. यह महीना खास तौर पर भगवान गणेश को समर्पित होता है. इस महीने में पूर्वजों का भी सम्मान किया जाता है.
By Bimla Kumari | August 28, 2024 2:00 PM
Festivals in September: अगस्त का महीना खत्म होने वाला है. सितंबर की शुरुआत भाद्रपद के कृष्ण पक्ष की चतुर्थी तिथि से होती है. अंग्रेजी कैलेंडर के अनुसार सितंबर का महीना नौवां महीना होता है. यह महीना भगवान गणेश को समर्पित होता है, क्योंकि इसी महीने गणेश चतुर्थी का त्योहार मनाया जाता है. गणेश चतुर्थी (Ganesh Chaturthi 2024 date) के साथ ही इस महीने पितृ पक्ष भी शुरू हो रहा है. हिंदू कैलेंडर के अनुसार सितंबर महीने में भाद्रपद और आश्विन भी शामिल हैं. इस महीने में हरतालिका तीज (Hartalika Teej), सोमवती अमावस्या और गणेश चतुर्थी जैसे प्रमुख त्योहार और व्रत मनाए जाते हैं. यह महीना खास तौर पर भगवान गणेश को समर्पित होता है. इस महीने में पूर्वजों का भी सम्मान किया जाता है.
गणेश चतुर्थी हर साल शुक्ल पक्ष की चतुर्थी तिथि को पड़ती है. यह 10 दिनों तक चलती है और आखिरी दिन गणेश विसर्जन के रूप में मनाया जाता है. इस साल गणेश चतुर्थी शनिवार, 7 सितंबर को है और गणेश विसर्जन मंगलवार, 17 सितंबर को है. गणेश चतुर्थी पूजा का मुहूर्त सुबह 11:03 बजे से दोपहर 1:34 बजे तक है
इन राज्यों में धूम धाम से मनाया जाता है गणेश चतुर्थी
गणेश चतुर्थी का उत्सव पूरे देश में मनाया जाता है. महाराष्ट्र, तेलंगाना और कर्नाटक में इसे बड़े पैमाने पर मनाया जाता है, खासकर मुंबई, पुणे और हैदराबाद जैसे शहरों में. लोग गणपति बप्पा की मूर्ति को डेढ़, तीन, सात या दस दिनों के लिए घर लाकर त्योहार मनाते हैं. वे मूर्ति की स्थापना करते हैं, भगवान गणेश की पूजा करते हैं, अनुष्ठान करते हैं, भोग लगाते हैं और उपवास करते हैं.
2024 में कब है हरतालिका तीज?
6 सितंबर को मनाया जाएगा हरतालिका तीज
2024 में कब है गणेश चतुर्थी?
इस साल 7 सितंबर को मनाया जाएगा गणेश चतुर्थी/विनायक चतुर्थी. जो 10 दिनों तक चलेगा.