फ्रेंडशिप डे पर दोस्त के लिए करें ये 4 खास काम, रिश्ते में आ जाएगा नया रंग

Friendship Day 2025: फ्रेंडशिप डे सिर्फ सोशल मीडिया पोस्ट या फॉरवर्डेड मैसेज तक सीमित नहीं रह गया है. अगर आप इस बार अपने दोस्त को खास महसूस कराना चाहते हैं, तो इन 4 अनोखे कामों से अपने रिश्ते को और मजबूत बना सकते हैं. थैरेपी लेटर से लेकर DIY गिफ्ट और नो-फोन डे तक, ये छोटे-छोटे कदम आपके रिश्ते में बड़ा बदलाव ला सकते हैं.

By Sameer Oraon | August 2, 2025 10:40 PM
an image

Friendship Day 2025: 3 अगस्त को हर साल फ्रेंडशिप डे मनाया जाता है. यह दिन दोस्तों के साथ बिताए पलों को याद करने और उनके प्रति आभार जताने का सबसे खूबसूरत मौका होता है. लेकिन इस बार फ्रेंडशिप डे को सिर्फ मैसेज या सोशल मीडिया पोस्ट तक सीमित न रखें. क्यों न इस बार दोस्त के लिए कुछ ऐसा किया जाए जो उसे सच में खास महसूस कराए और आपके रिश्ते में नई मिठास घोल दें. आज हम आपको लेख में बताएंगे कि फ्रेंडशिप डे पर आप वह 4 खास काम कौन से कर सकते हैं, जो आप कर सकते हैं.

एक थैरेपी लेटर लिखें

दोस्ती में कई बार ऐसे पल आते हैं जब कुछ बातें मन में रह जाती हैं. फ्रेंडशिप डे पर अपने दोस्त के लिए एक इमोशनल थैरेपी लेटर लिखें. इसमें उसके लिए अपनी भावनाएं, आभार, यादें और अगर कोई नाराजगी हो तो वह भी ईमानदारी से शेयर करें. यह लेटर आपके रिश्ते में नए सिरे से जुड़ाव ला सकता है.

Also Read: फ्रेंडशिप डे पर गिफ्ट नहीं, इस बार भेजें ”थेरेपी लेटर”, मेंटल हेल्थ में भी है मददगार

‘नो फोन डे’ बिताएं

आजकल ज्यादातर दोस्ती वर्चुअल हो गई है. इस फ्रेंडशिप डे पर अपने दोस्त के साथ एक दिन ऐसा बिताएं जिसमें मोबाइल फोन को दूर रखा जाए. साथ बैठकर पुराने किस्से शेयर करें, कुछ गेम्स खेलें या साथ खाना बनाएं. यह समय आपको असली जुड़ाव का अनुभव कराएगा.

डिजिटल गिफ्ट की बजाय DIY सरप्राइज दें

ऑनलाइन गिफ्ट भेजने की जगह इस बार कुछ खुद से बनाएं. जैसे उसके लिए एक स्क्रैपबुक, फोटोज की कोलाज या कोई छोटा-सा हस्तनिर्मित तोहफा. यह दर्शाता है कि आपने उसके लिए वक्त निकाला और मेहनत की.

थैरेपी/मेंटल हेल्थ सपोर्ट ऑफर करें

अगर आपका दोस्त हाल के समय में भावनात्मक या मानसिक रूप से कमजोर महसूस कर रहा है, तो उसे एक प्रोफेशनल थेरेपिस्ट के पास जाने के लिए मोटिवेट करें. या फिर बस उसकी बातें सुनें, बिना जज किए. यह छोटा-सा सहयोग उसके लिए बहुत बड़ा सहारा बन सकता है.

Also Read: Happy Friendship Day Wishes: जो आंसुओं को मुस्कान में बदल… फ्रेंडशिप डे पर बेस्ट फ्रेंड को भेजें ये स्पेशल विशेज

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें

Life and Style

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version