
मुख्य बातें
Gandhi Jayanti 2020 Per Speech, Essay, Nibandh, Bhashan, Poem, Kavita, Slogan, Quotes in Hindi for Students, Teachers: मोहनदास करमचंद गांधी जिन्हें राष्ट्रपिता के नाम से भी जाना जाता है का जन्म 2 अक्टूबर 1869 को गुजरात के पोरबंदर में हुआ था. इस बार गांधीजी की 151वीं जयंती मना रहा है. महात्मा गांधी को हमारे देश में राष्ट्रपिता का दर्जा दिया गया है जिन्हें प्यार से बापू कहकर भी बुलाते हैं. महात्मा गांधी जी ने अपने जीवन काल में अहिंसा और सत्य का ही पालन किया था और लोगों को भी इसी की सीख दी. हर साल 02 अक्टूबर को भारत के हर कोने के साथ-साथ दुनिया के कई हिस्सों में भी महात्मा गांधी की जयंती मनाई जाती है. इस अवसर पर जगह-जगह रैली, पोस्टर प्रतियोगिता, स्पीच, डिबेट, नाटक समेत कई तरह के आयोजन किए जाते हैं. अगर इस अवसर पर आपको स्पीच देनी है, तो यहां आपको कुछ आइडियाज बताए जा रहे हैं. इन्हें अपनाकर आप अपने दर्शकों, श्रोताओं से खूब तालियां व तारीफ बटोर सकते हैं.