गलत जगह पौधे को लगाना
पौधों को लिए सही गमले और जगह का चुनाव करना बेहद जरूरी है. पौधे के हिसाब से ही गमले का चयन करें. गमले में छेद का भी ध्यान रखें नहीं तो पानी निकल नहीं पाता है और पौधा सूख जाता है. कुछ पौधों को कम धूप की जरुरत पड़ती है ऐसे में ज्यादा धूप से पौधे सूख जाते हैं.
गार्डनिंग से जुड़ी खबरें यहां पढ़ें
यह भी पढ़ें: Money Plant Summer Care Tips: कड़ी धूप में सूख रहा है मनी प्लांट? गर्मी से बचाने के लिए आजमाएं ये आसान तरीके
यह भी पढ़ें: How to get Rid of Mosquitoes: घर से दूर रहेंगे मच्छर, बस इन पौधों को रखें बालकनी में
इस गलती से बचें
अक्सर लोग गार्डनिंग की शुरुआत में कई पौधे लगा देते हैं. अगर आप पहली बार गार्डनिंग कर रहे हैं तो ऐसे पौधे लगाएं जिसकी देखरेख आसानी से हो पाए. पौधे लगाते समय मौसम का भी ध्यान रखें.
मिट्टी और पानी को लेकर गलती
अक्सर लोग पौधे लगाते समय सही मिट्टी का इस्तेमाल नहीं करते हैं. मिट्टी से ही पौधों को पोषण मिलता है और अगर मिट्टी में पोषक तत्व की कमी है तो पौधा सही से विकसित नहीं हो पाता है. मिट्टी के साथ पानी भी आवश्यक है लेकिन ज्यादा या कम पानी पौधे को नुकसान पहुंचाता है. आप मिट्टी की नमी के अनुसार पौधे में पानी डालें.
देखभाल में लापरवाही
पौधों को लगाने के बाद देखभाल करें. आप नियमित रूप से खाद डालें और कटाई पर भी ध्यान दें. अगर पौधे में कीड़े या कोई बीमारी लग रही है तो आप जल्द से जल्द ठीक करने के लिए प्रयास करें.
एक ही जगह पौधे ना लगाएं
पौधों को पास-पास लगाने की गलती ना करें. ऐसा करने से पौधे ठीक तरीके से बढ़ नहीं पाते हैं. पौधों को लगाते समय पौधों के बीच में थोड़ी जगह जरूर रखें. पौधों को पास-पास नहीं लगाएं.
यह भी पढ़ें: Gardening Tips: इनडोर प्लांट की मदद से घर के लुक को करें चेंज, देखभाल करना भी है आसान