Gardening Tips: कहीं आपके घर पर तो नहीं मौजूद ये पौधे? सेहत को हो सकते हैं गंभीर नुकसान

Gardening Tips: अगर आपके घर पर नीचे बताये गए पौधों में से कोई सा भी पौधा मौजूद है तो आपको इनसे तुरंत छुटकारा पा लेना चाहिए. ये पौधे आपके सेहत को गंभीर नुकसान पहुंचा सकते हैं.

By Saurabh Poddar | April 27, 2025 5:28 PM
an image

Gardening Tips: अगर आप गार्डनिंग की शुरुआत करने जा रहे हैं या फिर एक होम गार्डन सेटअप करने की सोच रहे हैं तो यह आर्टिकल आपके लिए काफी काम की या फिर काफी महत्वपूर्ण साबित हो सकती है. आज इस आर्टिकल में हम आपको कुछ ऐसे पौधों के बारे में बताने जिन्हें आपको कभी भी अपने घर पर या फिर गार्डन में नहीं उगाना चाहिए. बता दें अगर आप इन पौधों को घर पर उगाते हैं तो ये आपके सेहत को गंभीर नुकसान भी पहुंचा सकते हैं. तो चलिए इन पौधों के बारे में विस्तार से जानते हैं.

ओलियंडर का पौधा घर पर न रखें

ओलियंडर को रोजबे के नाम से भी जाना जाता है. यह एक बेहद ही खूबसूरत दिखने वाला पौधा है जिसमें गुलाबी रंग के फूल आते हैं. यह पौधा आपके गार्डन को खूबसूरत तो बना सकता है लेकिन कई बार यह पौधा कफी ज्यादा जहरीला भी साबित हो सकता है अगर आप इसे निगल लेते हैं. अगर आप इसके पत्ते निगल लेते हैं तो आपको चक्कर आना, झटके लग्न और अतालता जैसी समस्याएं हो सकती है. अगर आपके घर पर जानवर या फिर छोटे बच्चे हैं तो आपको कभी इस पौधे को अपने घर पर नहीं रखना चाहिए.

गार्डनिंग टिप्स से जुड़ी ट्रेंडिंग खबरें यहां पढ़ें

ये भी पढ़ें: Money Plant Care : अगर आप भी अपने मनी प्लांट को रखना चाहते है हरा-भरा, तो जरूर करें ये काम

ये भी पढ़ें:  Gardening Tips: घर के गार्डन में लगाएं ये बेहतरीन फूल, खुशबुओं और ताजगी से भरा रहेगा मकान

अमरंथ का पौधा रखना खतरनाक

आपको अपने घर पर कभी भी अमरंथ का पौधा नहीं रखना चाहिए. इसके पत्ते भले ही बेहद ही खूबसूरत और आंखों को लुभाने वाले होते हैं लेकिन फिर भी आपको इस पौधे को अपने घर पर उगाना नहीं चाहिए. बता दें यह पौधा काफी ज्यादा पराग बनाता है जिस वजह से अगर आपको एलर्जी की समस्या है तो यह आपके लिए बड़ी मुसीबतें खड़ी कर सकता है.

घर पर न रखें फॉक्सग्लोव का पौधा

अगर आप अपने गार्डन को खूबसूरत बनाना चाहते हैं तो आपको इन बल्ब जैसे फूलों को जरूर लगाना चाहिए. यह पौधे में आने वाले फूल कई रंगों के हो सकते हैं. इस पौधे में आपको लाल, गुलाबी, पीले, पर्पल और सफेद रंग के फूल देखने को मिल जाएंगे. यह आपके गार्डन को तो खूबसूरत बनाने में मदद करेगा लेकिन अगर आप इसे निगलते हैं तो आपके दिल पर काफी बुरा असर पड़ सकता है.

ये भी पढ़ें: Gardening Tips: सर्दियों में सूख रहे तुलसी के पौधे? इस तरह रखें उन्हें सुरक्षित

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें

Life and Style

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version