Gardening Tips: बारिश के दिनों में कैसे करें तुलसी के पौधे की देखभाल? जानें तरीका

Gardening Tips: अगर आपके घर पर तुलसी का पौधा है तो ऐसे में बारिश के दिनों में आपको कुछ खास बातों का ख्याल रखना काफी जरूरी हो जाता है. इन तरीकों को अपनाकर आप तुलसी के पौधे को खराब होने से बचाकर रख सकते हैं.

By Saurabh Poddar | July 16, 2025 4:38 PM
an image

Gardening Tips: तुलसी का पौधा हमारे घरों में होता ही है. यह एक ऐसा पौधा है जिसे काफी ज्यादा पवित्र माना जाता है जिस वजह से इसकी पूजा भी की जाती है. तुलसी का जो पौधा होता है जिसे बारिश के दिनों में ज्यादा केयर और देखभाल की जरूरत होती है. अगर बरसात के दिनों में इसकी देखभाल सही तरीके से न की जाए तो यह खराब भी हो सकती है. अगर आपके घर पर भी तुलसी का पौधा है तो आज की यह आर्टिकल आपके काफी काम की होने वाली है. आज हम आपको कुछ ऐसी बातों का ख्याल रखना चाहिए अगर आप बारिश के दिनों में भी घर पर मौजूद तुलसी के पौधे को सुरक्षित रखना चाहते हैं तो.

धूप वाली जगह पर रखें पौधा

अगर आप चाहते हैं कि आपके घर पर मौजूद तुलसी का पौधा खराब न हो तो ऐसे में आपको उसे ऐसी जगह पर रखना चाहिए जहां पर थोड़ी सी भी धूप आ रही हो. जब आप तुलसी के पौधे को ऐसी जगह पर रखते हैं तो वह हेल्दी रहता है और लंबे समय तक टिकता है.

ऊपर से पानी देने से बचें

तुलसी के पौधे को बारिश के दिनों में आपको ऊपर से पानी देने से बचना चाहिए. इसके अलावा आपको इस बात का भी ख्याल रखना चाहिए कि एक ऐसे गमले का इस्तेमाल करें जिससे पानी आसानी से बाहर निकल जाए.

ये भी पढ़ें: How to Grow Amla Tree: आंगन में इस तरह लगाएं आंवला का पेड़, मिलेगा सेहत और सौंदर्य का तोहफा

ये भी पढ़ें: How To Grow Tulsi Ka Paudha: सुख-शांति और सकारात्मक ऊर्जा के लिए सावन में ऐसे उगाएं तुलसी का पौधा

किस समय दें पानी?

अगर आप तुलसी के पौधे को पानी देना चाहते हैं तो ऐसे में आपको इसे सुबह के समय पानी देना चाहिए. सुबह के समय मिटटी सूखी हुई होती है जिस वजह से पानी देने के लिए इस समय को सबसे बेहतर बताया गया है.

छंटाई करना जरूरी

अगर आप चाहते हैं कि तुलसी का पत्ता सुरक्षित रहे और वह खराब न हो तो आपको इस बात का भी ख्याल रखना चाहिए कि आप उसे पत्तों और टहनियों की नियमित तौर पर छंटाई करते रहें. जब आप ऐसा करते हैं तो पौधा बेहतर तरीके से बढ़ता है.

नीम के तेल का छिड़काव

तुलसी के पौधे में अक्सर कीट लग जाते हैं और ऐसे में इसे सुरक्षित रखने के लिए यह काफी जरूरी हो जाता है कि आप नियमित तौर पर इसमें नीम के तेल का छिड़काव करते रहें.

ये भी पढ़ें: How to Grow Tej Patta Plant: घर पर तेज पत्ता का पौधा कैसे उगाएं? यहां पाएं मिट्टी, पानी और देखभाल से जुड़ी पूरी जानकारी

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें

Life and Style

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version