नाश्ता हो या रात का डिनर, बनाएं झटपट रेस्टोरेंट स्टाइल गार्लिक पराठा
Garlic Paratha Recipe: आज हम आपको आलू और सत्तू का पराठा नहीं, घर पर आसानी से गार्लिक पराठा बनाने के बारे में बताने जा रहे हैं. इसे आप सुबह का नाश्ता या रात का डिनर के वक्त बनाकर खा सकते हैं. तो आइए जानें इसकी रेसिपी के बारे में.
By Priya Gupta | June 15, 2025 11:24 AM
Garlic Paratha Recipe: अगर आप रोज के पराठों में कुछ नया ट्राई करना चाहते हैं, तो गार्लिक पराठा एक बढ़िया ऑप्शन है. लहसुन न सिर्फ खाने का स्वाद बढ़ाता है, बल्कि इसके कई स्वास्थ्य लाभ भी हैं जैसे पाचन में मदद करना, इम्यूनिटी बढ़ाना और शरीर को अंदर से गरम रखना. ये पराठा लहसुन की ताजगी, मसालों की टेस्ट और कुरकुरेपन का जबरदस्त स्वाद देता है. साथ ही, इसे बनाना भी बहुत आसान होता है. तो चलिए जानते हैं घर पर गार्लिक पराठा बनाने के बारे में.