Garuda Purana Quotes: हमेशा ध्यान में रखें गरुड़ पुराण के महत्वपूर्ण कोट्स को, आप भी कीजिए घोर

Garuda Purana Quotes : यहां गरुड़ पुराण से लिए गए महत्वपूर्ण और जीवनोपयोगी कोट्स दिए गए हैं, जिन्हें जीवन में अपनाकर व्यक्ति धर्म, कर्म और मोक्ष के मार्ग पर अग्रसर हो सकता है.

By Ashi Goyal | April 25, 2025 11:00 PM
feature

Garuda Purana Quotes : गरुड़ पुराण हिन्दू धर्म के प्रमुख अठारह पुराणों में से एक है, जिसमें जीवन, मृत्यु, धर्म, कर्म और मोक्ष से जुड़ी गहन शिक्षाएं दी गई हैं. इसमें ऐसे अनेक महत्वपूर्ण कोट्स हैं जो मानव जीवन को सही दिशा देने का कार्य करते हैं. ये कोट्स न सिर्फ धार्मिक दृष्टिकोण से, बल्कि जीवन के व्यवहारिक पक्ष में भी अत्यंत उपयोगी हैं. इन्हें जीवन में अपनाकर व्यक्ति नैतिक, आध्यात्मिक और सामाजिक रूप से समृद्ध बन सकता है, यहां गरुड़ पुराण से लिए गए महत्वपूर्ण और जीवनोपयोगी कोट्स दिए गए हैं, जिन्हें जीवन में अपनाकर व्यक्ति धर्म, कर्म और मोक्ष के मार्ग पर अग्रसर हो सकता है:-

  • सत्यं वद, धर्मं चर”
    सदा सत्य बोलो और धर्म का पालन करो.
  • “कर्म ही मनुष्य का सच्चा साथी है”
    मृत्यु के बाद केवल किए गए कर्म ही साथ जाते हैं, धन-संपत्ति नहीं.
  • “जो जैसा कर्म करता है, वैसा ही फल पाता है”
    हर व्यक्ति को अपने कर्मों का फल अवश्य मिलता है.
  • “अहंकार से बड़ा कोई शत्रु नहीं होता”
    अहंकार इंसान को ज्ञान और मोक्ष दोनों से दूर कर देता है.
  • “पाप का नाश केवल सच्चे प्रायश्चित और सेवा से होता है”
    गलतियों को सुधारा जा सकता है, अगर दिल से प्रायश्चित किया जाए.
  • “दान से बढ़कर कोई पुण्य नहीं”
    सच्चे मन से किया गया दान व्यक्ति के पापों का नाश करता है.
  • “जो माता-पिता की सेवा करता है, उसे स्वर्ग की प्राप्ति होती है”
    माता-पिता की सेवा ही सबसे बड़ा धर्म है.
  • “जो दूसरों को कष्ट देता है, वह स्वयं दुखी होता है”
    किसी को कष्ट पहुंचाना अपने लिए दुख आमंत्रित करना है.
  • “संगति का प्रभाव बहुत गहरा होता है”
    जैसी संगति होगी, वैसा ही जीवन बनेगा.
  • “ज्ञान से बढ़कर कोई धन नहीं”
    सच्चा ज्ञान ही मनुष्य को अंधकार से प्रकाश की ओर ले जाता है.

यह भी पढ़ें : Garuda Purana Quotes : गरुड़ पुराण में बताए है जीवन के ये सच्चे पहलू पढ़कर आप भी रह जाएंगे दंग

यह भी पढ़ें : Garuda Purana Quotes : गरुड़ पुराण में बताए है ये गलत काम करने के ये अंजाम

यह भी पढ़ें : Garuda Purana Niti : गरुड़ पुराण के अनुसार ऐसे लोग को मिलती है नर्क में जगह, कीजिए घोर

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें

Life and Style

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version