Garuda Purana Quotes : गरुड़ पुराण में बताया है कि ऐसे काम करने से जीवन के वर्ष हो जाते है कम
Garuda Purana Quotes : ये सभी कार्य जीवन के लिए नुकसानदायक माने जाते हैं और इनसे बचने की सलाह दी जाती है, आप भी कीजिए घोर.
By Ashi Goyal | March 29, 2025 5:00 AM
Garuda Purana Quotes : गरुड़ पुराण हिंदू धर्म का एक प्रमुख धार्मिक ग्रंथ है, जिसमें जीवन के विभिन्न पहलुओं, धर्म, पुण्य और पाप के बारे में डिटेल में बताया गया है. इस पुराण में मृत्यु के बाद की यात्रा, यमराज के आदेश और आत्मा के शाश्वत जीवन के विषय में जानकारी दी जाती है. साथ ही, यह भी बताया गया है कि कौन से कार्य व्यक्ति के जीवन को संक्षिप्त कर सकते हैं और उसे कष्ट का सामना करना पड़ता है. गरुड़ पुराण में अच्छाई की ओर प्रेरित करने वाले उपदेशों के साथ बुराई से बचने के उपाय भी बताए गए हैं, गरुड़ पुराण में कुछ ऐसे कार्यों का वर्णन किया गया है, जिनसे व्यक्ति का जीवन संक्षिप्त हो सकता है. यहां पांच ऐसे कार्यों के बारे में बताया गया है:-
दूसरों का अपमान करना – गरुड़ पुराण के अनुसार, किसी दूसरे व्यक्ति का अपमान करना और उनकी निंदा करना जीवन को छोटा कर देता है. यह कर्म बुरा माना जाता है.
झूठ बोलना – झूठ बोलने से न केवल समाज में विश्वास की कमी होती है, बल्कि यह कर्म भी जीवन के आयु को घटित करता है.
नशा करना – शराब, मांसाहार, या किसी अन्य नशे का सेवन करना जीवन के लिए हानिकारक माना जाता है और इससे जीवन की अवधि कम होती है.
दीन-हीन व्यक्तियों से घृणा करना – गरुड़ पुराण में बताया गया है कि यदि आप गरीबों और असहायों से घृणा करते हैं या उन्हें तिरस्कार करते हैं, तो यह आपके जीवन के लिए शुभ नहीं है.
कुपित वचन बोलना – नफरत या क्रोध में आकर किसी को गाली देना या कुपित वचन बोलना भी जीवन की आयु को कम कर सकता है. ये सभी कार्य जीवन के लिए नुकसानदायक माने जाते हैं और इनसे बचने की सलाह दी जाती है.