Gas Stove Cleaning Tips: गैस स्टोव पर जमी गंदगी को ऐसे करें साफ, ये है स्पेशल किचन हैक
Gas Stove Cleaning Tips: अगर गैस स्टोव काला पड़ गया है और आप इसे साफ और चमकदार बनाना चाहते हैं तो कुछ घरेलू उपायों का इस्तेमाल कर सकते हैं. ये तरीके न सिर्फ चूल्हे को साफ करेंगे बल्कि उसे नए जैसा चमका भी देंगे.
By Bimla Kumari | September 16, 2024 12:46 PM
Gas Stove Cleaning Tips: किचन में खाना और चाय बनाते समय अक्सर गैस स्टोव पर कुछ न कुछ गिर जाता है. चूल्हा बहुत गर्म होने की वजह से आप उसे तुरंत साफ नहीं कर सकते. ठंडा होने पर धीरे-धीरे काला पड़ने लगता है, जिसकी वजह से गैस स्टोव बहुत गंदा दिखने लगता है. कई बार ये कालापन इतना बढ़ जाता है कि चूल्हा ठीक से जल भी नहीं पाता. चूल्हे से इस कालेपन को हटाना बहुत मुश्किल होता है.
अगर आप अपने गैस स्टोव को फिर से नए जैसा चमकदार बनाना चाहते हैं तो इसकी सफाई का खास ख्याल रखें. नियमित सफाई से चूल्हे की लाइफ भी बढ़ती है और किचन साफ रहता है. अगर गैस स्टोव काला पड़ गया है और आप इसे साफ और चमकदार बनाना चाहते हैं तो कुछ घरेलू उपायों का इस्तेमाल कर सकते हैं. ये तरीके न सिर्फ चूल्हे को साफ करेंगे बल्कि उसे नए जैसा चमका भी देंगे.
गैस स्टोव को साफ करने के लिए सबसे पहले गैस बर्नर और स्टोव को अलग कर लें. अब एक कटोरी में बेकिंग सोडा और विनेगर मिला लें. दोनों चीजों को मिलाने पर झाग बनने लगेंगे. इस पेस्ट को चूल्हे पर लगाएं. 15 मिनट बाद इसे स्क्रबर या ब्रश की मदद से साफ कर लें. इससे आपका चूल्हा चमक उठेगा.
नींबू और नमक
चूल्हे के जिद्दी कालेपन को दूर करने के लिए आप नींबू और नमक का इस्तेमाल कर सकते हैं. इसके लिए नींबू के रस में थोड़ा सा नमक मिला लें. अब इस मिश्रण को चूल्हे पर रगड़ें, फिर कुछ देर के लिए छोड़ दें. करीब बीस मिनट बाद इसे गीले कपड़े से साफ कर लें. इससे आपकी गैस भी चमक उठेगी.
बर्तन धोने का डिटर्जेंट लें और उसमें थोड़ा गर्म पानी मिलाएं. इस मिश्रण को बर्नर और चूल्हे पर डालें और स्क्रबर से साफ करें. गर्म पानी चूल्हे का कालापन और चिकनाई कम करने में मदद करेगा.
सिरका और पानी का मिश्रण
इस पेस्ट को तैयार करने के लिए सिरका और पानी को बराबर मात्रा में मिलाएं. अब इस घोल को स्प्रे बोतल में डालकर पूरे चूल्हे पर स्प्रे करें. कुछ देर बाद चूल्हे को साफ कपड़े से साफ कर लें. सिरका कीटाणुओं को मारता है और चूल्हे को चमकाता है.
बेसन और नींबू के रस का मिश्रण बनाकर चूल्हे पर रगड़ें. इससे गैस स्टोव पर जमी चिकनाई और कालापन हटाने में मदद मिलेगी. गैस साफ करने का यह सबसे आसान तरीका है.