फोर्स अभिनेत्री ने खुलासा किया कि जब वह रितेश के साथ शादी के बंधन में बंधी, तो वह हर सुबह सलवार कमीज और आभूषण पहनती थीं. उन्हें ऐसा लगता था ससुराल में ऐसे रहना ही सही है.
हालांकि, वह जल्द ही इससे थक गई. आखिरकार एक महीने बाद, वह टूट गई और उन्होंने कहा, “मैं अब और ऐसा नहीं कर सकती.”
जेनेलिया ने याद करते हुए कहा, “जब मेरी शादी हुई, तो मुझे लगा कि यह एक आदर्श है. हर सुबह, मैं तैयार होकर आती और लेकिन फिर चिढ़ जाती, कि मुझे ऐसे कपड़े क्यों पहनने हैं.”
दूसरी ओर, रितेश ने खुलासा किया कि वह खाने की मेज पर बॉक्सर और एक टी-शर्ट पहनकर बैठते थे, जबकि जेनेलिया पूरी तरह से सलवार कमीज और आभूषणों से सजी होती थीं.
अभिनेता ने कहा कि वह ऐसा मान रहे थे कि जेनेलिया ने सलवार कमीज किसी प्रार्थना समारोह के लिए पहना होगा जिसके बारे में वह नहीं जानते होंगे. यह सिलसिला एक महीने तक चलता रहा जब तक कि जेनेलिया ऐसा करते करते उब नहीं गईं.
अभिनेत्री ने हंसते हुए साझा किया, “एक दिन, मैं टूट गई. मैंने कहा, ‘मैं ऐसा नहीं कर सकती.’ तब तक रितेश भ्रमित थे, वह सोच रहे थे कि, मैं क्या कर रही हूं? मैने कहा मैं हर दिन इस तरह तैयार नहीं हो सकती. तब रितेश ने कहा, मैं भी सोच रहा हूं कि आप हर दिन इस तरह क्यों तैयार हो रही हैं.
बता दें कि रितेश और जेनेलिया को अपनी पहली फिल्म तुझे मेरी कसम के सेट पर प्यार हो गया था. नौ साल एक-दूसरे को डेट करने के बाद, दोनों ने 3 फरवरी, 2012 को शादी कर ली.
जेनेलिया और रितेश अब दो बच्चों के पैरेंट्स हैं. इस कपल ने साल 2014 में अपने पहले बच्चे, बेटे राहिल का स्वागत किया और 2016 में अपने दूसरे बेटे रियान का.
Liver Health: क्या आपको पता है खानपान के अलावा ये चीजें भी करती हैं लिवर को खराब?
Tips To Keep Roti Fresh: रोटी को रखना है एक दम ताजा, तो इन उपायों को आजमाएं
Rakhi Thali Decoration Ideas: सिम्पल थाली को बनाएं राखी के लिए खूबूसरत, यहां जानें बेस्ट डेकोरेशन आइडियाज
Raksha Bandhan Saree Design: रक्षाबंधन पर अपनाएं ये एलिगेंट साड़ी लुक्स, इन आइडियाज को करें ट्राई