Good Friday Quotes, Messages 2025 : यहां से कीजिए शेयर गुड फ्राई डे के कोट्स

Good Friday Quotes, Messages 2025 : यह रहे गुड फ्राइडे के लिए कोट्स और संदेश हिंदी में, जिन्हें आप अपनों के साथ शेयर कर सकते हैं.

By Ashi Goyal | April 18, 2025 5:00 AM
an image

Good Friday Quotes, Messages 2025 : गुड फ्राइडे ईसाई धर्म का एक पवित्र और भावपूर्ण दिन है, जो प्रभु यीशु मसीह के बलिदान की स्मृति में मनाया जाता है. इस दिन उन्होंने मानवता के कल्याण के लिए अपने प्राणों की आहुति दी थी। यह दिन हमें प्रेम, क्षमा, त्याग और करुणा का संदेश देता है. आइए, इस शुभ अवसर पर हम प्रभु के बलिदान को याद करते हुए सभी के लिए शांति और सद्भाव की कामना करें, यह रहे गुड फ्राइडे के लिए शुभकामनाएं, कोट्स और संदेश हिंदी में, जिन्हें आप अपनों के साथ शेयर कर सकते हैं:-

  • प्रभु यीशु के बलिदान की याद दिलाता है यह दिन,
    चलो प्रार्थना करें और रखें सबके लिए भला मन.
    गुड फ्राइडे की शुभकामनाएं.
  • जीवन में अंधकार चाहे जितना भी हो,
    यीशु का प्रकाश हमेशा रास्ता दिखाता है.
    गुड फ्राइडे पर शांति और प्रेम की कामना.
  • ईश्वर के प्रेम की पराकाष्ठा है गुड फ्राइडे,
    आइए इस दिन को श्रद्धा और प्रार्थना से बिताएं.
  • प्रभु यीशु ने अपने जीवन का बलिदान देकर
    हमें पापों से मुक्ति का मार्ग दिखाया.
    गुड फ्राइडे की हार्दिक शुभकामनाएं.
  • यह दिन हमें बताता है कि प्रेम और बलिदान ही सबसे बड़ी शक्ति हैं.
    गुड फ्राइडे पर प्रेम और करुणा फैलाएं.
  • प्रभु यीशु ने जो दुःख सहा,
    वह हमारे लिए एक अमूल्य उपहार है.
    गुड फ्राइडे की पावन बधाई.
  • आइए इस गुड फ्राइडे पर मन में विश्वास और आत्मा में शांति लाएं.
  • जब जीवन कठिन लगे,
    तो याद रखें प्रभु ने भी दुख झेले हैं हमारे लिए.
    गुड फ्राइडे पर उनके बलिदान को नमन.
  • गुड फ्राइडे एक दिन नहीं,
    बल्कि एक सीख है कि कैसे प्रेम सर्वोपरि है.
  • आज का दिन है मौन रहने, आत्मचिंतन करने और प्रभु के मार्ग पर चलने का.
  • प्रभु यीशु के प्रेम और बलिदान को हम दिल से स्वीकार करें.
  • यह दिन हमें सिखाता है कि सच्चा प्रेम कभी हार नहीं मानता.
  • इस गुड फ्राइडे पर प्रभु से प्रार्थना करें,
    कि वह आपके जीवन में शांति और सुख बनाए रखें.
  • अंधकार चाहे जितना भी गहरा हो,
    प्रभु का प्रकाश उसे दूर कर सकता है.
  • यीशु का बलिदान हमें सिखाता है — सेवा, समर्पण और सच्चा प्रेम.
  • आइए प्रभु के मार्ग पर चलकर जीवन को सार्थक बनाएं.
    गुड फ्राइडे की हार्दिक बधाई.
  • प्रभु यीशु का बलिदान,
    हमें इंसानियत की सच्ची राह दिखाता है.
  • हर दर्द और तकलीफ के पीछे छिपा होता है प्रभु का आशीर्वाद।
    गुड फ्राइडे पर विश्वास बनाएं रखें.
  • आज के दिन आइए मौन होकर प्रभु के चरणों में शीश नवाएं.
  • प्रभु यीशु के प्रेम और बलिदान से प्रेरणा लेकर,
    जीवन में सच्चाई और करूणा को अपनाएं.

यह भी पढ़ें :  Gautam Buddha Quotes : योग करने से कटते जीवन की आधी परेशानीयां – गौतम बुद्ध के विचार

यह भी पढ़ें : Creamy Cucumber Salad Recipe : गर्मी से बचने का बेस्ट ऑप्शन है क्रीमी कुकुम्बर सैलेड, खाएं खूब मजे से

यह भी पढ़ें : Harry Potter Quotes : हैरी पॉटर के बेस्ट थोट्स जिन्हें पढ़कर आप भी रह जाएंगे दंग

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें

Life and Style

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version