Good or Bad: जानिए घर में किस तरह की चीटियों का आना शुभ या अशुभ है

Good or Bad: ज्योतिष शास्त्र के अनुसार अगर आपको घर में लाल चीटियां दिखती हैं तो यह आपको अशुभ संकेत देती हैं. लाल चीटियां कर्ज का संकेत देती हैं और साथ ही साथ यह आपको आर्थिक तंगी होने की संभावना बताती हैं.

By Bimla Kumari | July 14, 2024 3:23 PM
feature

Good or Bad: बरसात का मौसम आ चुका हैं इस मौसम में अनेक प्रकार के जीव जन्तु देखने को मिलते हैं. उनमे से एक हैं चीटियां. बरसात के आते ही हमारे घरों में चीटियों का आना जाना अधिक बढ़ जाता हैं जिसके कारण कई तरह की परेशानियां खड़ी हो जाती है. वातावरण में बढ़ती नमी के कारण इन लाल चीटियों का आना जाना पहले से अधिक बढ़ जाता हैं.


जब कभी हमारे घर में चीटियां आती हैं तो हमलोग परेशान हो जाते हैं और अक्सर उससे मरने के लिए दौड़ पड़ते हैं. पर क्या आप जानते हैं की चीटियां हमारे जीवन में कई संकेतों का इशारा करती हैं. अगर ज्योतिष और हिन्दू शास्त्र की माने तो काली और लाल चीटियां शुभ अशुभ का संकेत देती हैं.

कर्ज का संकेत


ज्योतिष शास्त्र के अनुसार अगर आपको घर में लाल चीटियां दिखती हैं तो यह आपको अशुभ संकेत देती हैं. लाल चीटियां कर्ज का संकेत देती हैं और साथ ही साथ यह आपको आर्थिक तंगी होने की संभावना बताती हैं.

also read: Vastu Tips: तुलसी पर निर्भर करती है आपके घर की खुशियां! जानिए तुलसी की…

also read: Bad Food Combinations: नींबू के साथ कभी न खाएं ये 4 चीजें, जा सकती…

अच्छे बदलाव का संकेत


लाल चीटियां की संख्या कम पाई जाती हैं इसलिए यह हमें काली चीटियों के तुलना में कम नजर आती हैं. ज्योतिष शास्त्र की माने तो अगर आपके घर में काली चीटियां आती हैं तो यह एक अच्छा संकेत हैं दरअसल काली चीटियां के आने से आपके जीवन अच्छे बदलाव आने की संभावना होती हैं.

सुख समृद्धि में वृद्धि


यदि आपके घर में काली चीटियों का समूह देखने को मिलता हैं तो यह भी एक अच्छा संकेत माना जाता हैं दरअसल ज्योतिष शास्त्र के अनुसार काली चीटियों का समूह घर में दिखने से आपको सुख समृद्धि में वृद्धि होगी. इतना ही नहीं काली चीटियां आपके मान सम्मान में वृद्धि भी करेगी और इसी के साथ ही आपकी सामाजिक प्रतिष्ठा में भी बढ़ोतरी होने की संभावना हैं.

also read: Relationship Tips: सास ऐसे रखें बहू का ख्याल, अपनाएं ये 5 टिप्स, कभी नहीं…

तरक्की का संकेत


ज्योतिष शास्त्र के अनुसार यदि सोने की वस्तु पर किसी भी वस्तु पर काली चीटियां चलते हुए दिखती हैं तो यह बेहद शुभ माना जाता है. इससे धन दौलत के योग बनते है.

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें

Life and Style

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version