Grilled Cheesy Broccoli Sandwich: त्योहारी सीजन हो या फिर वीकेंड, हर कोई कुछ स्वादिष्ट और हेल्दी स्नैक की तलाश में रहता है. ऐसे में चीज़ी ग्रिल्ड ब्रोकली सैंडविच एक बेहतरीन विकल्प है. यह सैंडविच स्वाद, सेहत और आसान बनाने के कारण हर किसी को पसंद आता है. ब्रोकली की पौष्टिकता और चीज़ की क्रीमीनेस इस सैंडविच को खास बनाती है. आइए जानते हैं इसे बनाने की आसान रेसिपी.
Grilled Cheesy Broccoli Sandwich: सामग्री (4 सैंडविच के लिए)
- ब्रेड स्लाइस – 8
- उबली और बारीक कटी हुई ब्रोकली – 1 कप
- मोज़रेला चीज़ (कद्दूकस किया हुआ) – 1 कप
- कटा हुआ शिमला मिर्च – ½ कप
- मक्खन – 4 टेबलस्पून
- मेयोनेज़ – 2 टेबलस्पून
- चीज़ स्प्रेड – 2 टेबलस्पून
- काली मिर्च पाउडर – ½ टीस्पून
- नमक – स्वादानुसार
- ऑरिगैनो और चिली फ्लेक्स – 1-1 टीस्पून
Grilled Cheesy Broccoli Sandwich: विधि
1. भरावन तैयार करें: एक बाउल में उबली हुई ब्रोकली, कद्दूकस किया हुआ चीज़, कटा हुआ शिमला मिर्च, मेयोनेज़, चीज़ स्प्रेड, काली मिर्च पाउडर, नमक, ऑरिगैनो और चिली फ्लेक्स डालें. सभी सामग्री को अच्छी तरह मिक्स करें ताकि एक क्रीमी और फ्लेवरफुल मिश्रण तैयार हो जाए.
2. सैंडविच बनाना: एक ब्रेड स्लाइस पर मक्खन लगाएं और दूसरी तरफ ब्रोकली और चीज़ का तैयार मिश्रण फैलाएं. इसके ऊपर दूसरी ब्रेड स्लाइस रखें. इसी तरह बाकी के सैंडविच तैयार करें.
3. ग्रिल करें: एक सैंडविच मेकर या तवे को गर्म करें. सैंडविच पर थोड़ा मक्खन लगाकर इसे ग्रिल करें. दोनों तरफ से गोल्डन ब्राउन और कुरकुरा होने तक सेंकें.
तैयार चीज़ी ग्रिल्ड ब्रोकली सैंडविच को बीच से काटें और इसे अपनी पसंदीदा हरी चटनी, केचप या चीज़ डिप के साथ गर्मागर्म परोसें.
Grilled Cheesy Broccoli Sandwich: टिप्स
1. आप सैंडविच में कॉर्न या जैतून भी डाल सकते हैं ताकि इसका स्वाद और बढ़े.
2. मल्टीग्रेन या ब्राउन ब्रेड का उपयोग कर इसे और हेल्दी बनाया जा सकता है.
3. अगर सैंडविच को और ज्यादा चीज़ी बनाना चाहते हैं, तो ऊपर से अतिरिक्त चीज़ डालकर ग्रिल करें.
चीज़ी ग्रिल्ड ब्रोकली सैंडविच (Grilled Cheesy Broccoli Sandwich) बच्चों और बड़ों का मनपसंद स्नैक चीज़ी ग्रिल्ड ब्रोकली सैंडविच का यह अनोखा फ्लेवर बच्चों को तो पसंद आएगा ही, साथ ही बड़े भी इसे चाय या कॉफी के साथ बड़े चाव से खाएंगे. अगली बार जब कुछ झटपट और हेल्दी बनाने का मन करे, तो इस रेसिपी को जरूर ट्राई करें.
Also Read: Cheesy Veggie Tacos Recipe: अपने परिवार के लिए बनाएं स्वादिष्ट और हेल्दी स्नैक चीजी वेजी टाको
Also Read: Cheesy Broccoli Recipe: स्वादिष्ट और हेल्दी स्नैक चीजी ब्रोकोली रेसिपी आप भी करें ट्राइ
Also Read:Roasted Broccoli Soup Recipe: घर पर ऐसे बनाएं ये हेल्दी और टेस्टी भुनी हुई ब्रोकोली का सूप
Liver Health: क्या आपको पता है खानपान के अलावा ये चीजें भी करती हैं लिवर को खराब?
Tips To Keep Roti Fresh: रोटी को रखना है एक दम ताजा, तो इन उपायों को आजमाएं
Rakhi Thali Decoration Ideas: सिम्पल थाली को बनाएं राखी के लिए खूबूसरत, यहां जानें बेस्ट डेकोरेशन आइडियाज
Raksha Bandhan Saree Design: रक्षाबंधन पर अपनाएं ये एलिगेंट साड़ी लुक्स, इन आइडियाज को करें ट्राई