Gujarati Kadhi: गर्मियों में बनाएं हल्की और टेस्टी गुजराती कढ़ी, स्वाद में लाजवाब
Gujarati Kadhi: गर्मी के दिनों में दही से बने डिश का सेवन लोग बहुत चाव से करते हैं. कढ़ी को दही से तैयार किया जाता है और ये आसानी से बन जाता है. इस बार गर्मियों में आप खट्टी मीठी गुजराती कढ़ी को जरूर ट्राई करें.
By Sweta Vaidya | May 17, 2025 4:59 PM
Gujarati Kadhi: कढ़ी पकौड़ा का सेवन तो आपने कई बार किया होगा पर क्या आपने कभी गुजराती कढ़ी को ट्राई किया है? सिंपल तरीके से बनाई गई इस कढ़ी का स्वाद आपको बहुत पसंद आएगा. अगर आप कुछ हल्का और स्वादिष्ट खाने कि सोच रहे हैं तो आप कढ़ी बना सकते हैं. इस कढ़ी का खट्टा मीठा स्वाद ही इसे बेहद खास बनाता है. इसका सेवन आप रोटी, खिचड़ी या फिर चावल के साथ कर सकते हैं.
गुजराती कढ़ी का स्वाद काफी लाइट होता है. इस कढ़ी को बनाने का तरीका भी बहुत आसान है. सबसे पहले एक बर्तन में खट्टादही और बेसन को मिक्स कर लें. इसको आपको स्मूद करना है और ध्यान रखना है कि कोई गांठ ना हो. इसमें आप अदरक और मिर्च के पेस्ट को मिक्स कर दें. इसमें आप पानी और नमक भी मिला दें. इस मिश्रण में आप चीनी या गुड़ को भी मिला दें.
अब एक कढ़ाई में तड़के को तैयार कर लें. कढ़ाई में तेल को डालें और इसमें आप जीरा, सूखी लाल मिर्च, राई, करी पत्ता, मेथी दाना, लौंग, हींग और दालचीनी को डाल दें और तड़का तैयार कर लें. जब तड़का तैयार हो जाए तब आप बेसन के मिश्रण को मिला दें.
धीमे आंच पर इसे पकाएं और लगातार इसे चलाते रहें. इसे आपको धीमे आंच पर ही पकाना है नहीं तो बेसन सही से पक नहीं पाएगा. जब इसमें उबाल आने लग जाए तब आप इसे उतार सकते हैं.