घर पर अनियन हेयर ऑइल बनाने के लिए इन चीजों की होगी जरुरत
-सबसे पहले आपको 3 से 4 बड़े प्याज ले लेने होंगे (लाल या फिर सफ़ेद)
-इसके बाद आपको अपने पसंद के अनुसार 1 कप नारियल, ओलिव या फिर किसी अन्य तेल को ले लेना होगा.
-आप अगर चाहें तो इसमें रोजमेरी, लेवेंडर या फिर किसी अन्य एसेंशियल ऑइल को भी मिला सकते हैं.
Also Read: Monsoon Hair Care: बारिश के मौसम में बालों में होने वाली खुजली से छुटकारा पाने के घरेलू उपाय
Also Read: Hair Oiling Tips : बालों में ओइलिंग करते वक्त किन चीजों का ध्यान रखना चाहिए, जानिए
Also Read: Hair Care With Coffee: बालों की देखभाल के लिए कॉफी, जानें घर पर हेयर मास्क बनाने का तरीका
इस तरह तैयार करें अनियन ऑइल
-प्याज को तैयार कर लें इन्हें अच्छी तरह से छील कर ताकि इससे धूल और मिट्टी हट जाए
-इसके बाद प्याज को काट कर छोटे-छोटे टुकड़ों में कर दें
-इसके बाद आपको इस कटे हुए प्याज को ब्लेंडर में डालकर पीस देना होगा जबतक एक स्मूद पेस्ट तैयार न हो जाए.
-इसके बाद प्याज के इस पेस्ट को एक पतले कपड़े की मदद से छान लें. कोशिश करें कि यह जूस पूरी तरह से बाहर निकल जाए.
-इसके बाद आपको नारियल, ओलिव या फिर किसी भी अन्य तेल को पैन में डालकर हल्का गर्म कर लेना होगा.
-एक बार यह तेल गर्म हो जाए तो इसके बाद आपको प्याज के जूस को इसमें मिला देना होगा.
-इस मिक्सचर को धीमी आंच में 15 से 20 मिनट तक पका लें. यह जले न इसलिए हल्के हाथों से इस मिक्सचर को चलाते भी रहें.
-अब आपको इस मिक्सचर को ठंडा होने के लिए छोड़ देना होगा.
-अब इसमें प्याज के टुकड़े न रह गए हों इसलिए आपको एक बार और पतले कपड़े से इसे छान लेना होगा.
अब इसमें जोड़ दें एसेंशियल ऑइल
अगर आप बेहतर खुशबू के लिए इसमें एसेंशियल ऑइल्स की कुछ बूंदें मिला सकते हैं.
अनियन ऑइल और इन एसेंशियल ऑइल्स को अब आपको अच्छी तरह से मिला लें.
अब आपको इस ऑइल को एक साफ जार या बोतल में डाल लेना होगा.
Also Read: Hair remedy: रूखे बालों के लिए प्राकृतिक उपचार