ज्यादा मात्रा में मेहंदी
ज्यादा मात्रा में मेहंदी बालों पर लगाना बहुत खराब हो सकता है. इससे बाल ड्राई और कमजोर हो सकते हैं. इसके अलावा, इसे बार-बार लगाने से बालों की रंगत पर भी बुरा असर पड़ता है.
यह भी पढ़ें: Hair Care Tips: सर्दियों में टपा टप बेर की तरह झड़ रहे बाल, तो ऐसे करें देखभाल
यह भी पढ़ें: Hair Care Tips: बालों का झड़ना रोकने के लिए अपनाएं ये कारगर उपाय, मिलेंगे फायदे
कपूर तेल का इस्तेमाल
कपूर में बहुत केमिकल पाए जाते है. जो सीधे स्कैल्प में जाकर जलन, खुजली और त्वचा में रूखापन ला सकते हैं. इसके अलावा, कपूर से एलर्जी की समस्या भी हो सकती हैं.
सल्फेट युक्त शैंपू
सल्फेट युक्त शैंपू का इस्तेमाल बालों के लिए काफी खतरनाक साबित होते हैं. यह स्कैल्प पर जमे नेचुरल तेल को हटा देता है, जिससे बाल रूखे और बेजान हो जाते हैं. इसके लिए आपको सल्फेट-फ्री या नैचुरल इंग्रीडिएंट्स वाला शैंपू इस्तेमाल करना चाहिए.
विनेगर का इस्तेमाल
डैंड्रफ हटाने के लिए बहुत से लोग सिरका यानी विनेगर का इस्तेमाल करते हैं. लेकिन इसमें मौजूद एसिड आपके स्कैल्प की नमी को खत्म कर देता है, जिससे डैंड्रफ और बढ़ सकता है.
लहसुन का रस
लहसुन का रस बहुत तीखा होता है. इसे बाल या स्कैल्प पर लगाने से रैशेज, जलन और एलर्जी हो सकती है. इसके अलावा, गंध भी बहुत होता है, जो बहुत देर तक बालों पर रह सकता है.
Hair Care Tips: कुछ हफ्तों में बदलें अपने बालों की हालत, अपनाएं ये आसान हेयर केयर रूटीन
Disclaimer: यह आर्टिकल सामान्य जानकारियों और मान्यताओं पर आधारित है. प्रभात खबर इसकी पुष्टि नहीं करता है.