Hair Care Tips: अब बाल होंगे रेशमी और मजबूत, इन घरेलू नुस्खों से करें दोमुंहे बालों की छुट्टी

Hair Care Tips: अगर आप भी अपने दोमुंहे बालों से परेशान है, तो आज हम आपको इस लेख के माध्यम से इसके कारण और घरेलू उपाय के बारे में बताने जा रहें है.

By Priya Gupta | May 11, 2025 1:59 PM
an image

Hair Care Tips: आजकल बालों की समस्याओं में दोमुंहे बाल (Split Ends) एक आम समस्या बन गई है. यह समस्या तब उत्पन्न होती है जब बालों की नमी और पोषण कम हो जाती हैं. जिससे बाल रूखे और बेजान दिखने लगते हैं. हालांकि, ये समस्या सामान्य है लेकिन अगर समय रहते इसका इलाज न किया जाए तो इससे बालों की गुणवत्ता पर बुरा असर पड़ता है. ऐसे में आइए जानते हैं दोमुंहे बालों की समस्या के कारण, लक्षण और घरेलू उपाय के बारे में विस्तार से. 

दोमुंहे बाल होने के कारण (Causes of split hair )

  • हेयर ड्रायर, स्ट्रेटनर और कर्लर जैसी चीजें बालों की नमी को छीन लेता है. साथ ही पोषण की कमी भी  बालों की जड़ों को कमजोर कर देती है. 
  • हेयर कलर, ब्लीच और अन्य केमिकल्स बालों को नुकसान पहुंचाते हैं. इसके अलावा, सूरज की तेज किरण और प्रदूषण बालों को नुकसान पहुंचा सकते हैं.

यह भी पढ़ें: Hair Care Tips: बिना केमिकल के सफेद बालों का पक्का इलाज, घर में रखी सिर्फ इस चीज का करें इस्तेमाल

दोमुंहे बालों के घरेलू उपाय (Home remedies for split ends)

नारियल तेल और शहद का मास्क

दोमुंहे बालों से छुटकारा पाने के लिए एक चम्मच नारियल तेल में एक चम्मच शहद मिलाकर पूरे बालों पर लगाएं. इसे लगभग 30 मिनट रखने के बाद शैम्पू से धो लें. यह आपके बालों को नमी और पोषण देता है, जिससे आपके बाल अच्छे और सिल्की रहते हैं. 

एलोवेरा जेल 

एलोवेरा बालों को अच्छे से मॉइस्चराइज करता है, जिससे दोमुंहे बालों की समस्या कम होती हैं. इसके लिए ताजे एलोवेरा जेल को अपने बालों पर लगाएं और फिर इसे 30 मिनट बाद धो लें. 

बालों की ट्रिमिंग

अपने बाल को टूटने और अच्छा रखने के लिए आप हर 6 से 8 हफ्ते में बालों की ट्रिमिंग करवाते रहे. इससे दोमुंहे बाल बढ़ना कम हो जाते हैं. 

तेल की मालिश

अपने बालों को सही रखने के लिए हफ्ते में दो बार तेल से जरूर मालिश करें. ये बालों की जड़ों को पोषण देकर बालों की ग्रोथ बढ़ाने में मदद करता है. 

यह भी पढ़ें: Hair Care Tips: बिना केमिकल के सफेद बालों का पक्का इलाज, घर में रखी सिर्फ इस चीज का करें इस्तेमाल

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें

Life and Style

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version