बाल को धोने में गलती
बालों को साफ रखने के लिए धोना जरूरी है. लेकिन ज्यादा बाल धोना बालों के लिए अच्छा नहीं होता है. ऐसा करने से बाल रूखे हो जाते हैं और बाल टूटने की समस्या भी देखने को मिलती है. बाल धोने के लिए कभी भी गर्म पानी का इस्तेमाल नहीं करें. गर्म पानी बालों की नमी छीन लेता है और स्कैल्प को ड्राई बना देता है. बाल धोने के बाद कंडीशनर का इस्तेमाल नहीं करना भी बालों के लिए नुकसानदायक होता है.
यह भी पढ़ें– Hair Care Tips: रात में अपनाएं ये हेयर केयर टिप्स, बाल रहेंगे मुलायम और मजबूत
बाल धोने के बाद ये गलती करना
अक्सर लोग बाल धोने के बाद गीले बालों में कंघी कर लेते हैं. अगर आप भी ये करते हैं तो इस आदत को छोड़ दें. ये आपके बालों के लिए अच्छा नहीं है. इससे आपके बाल टूट सकते हैं. इसलिए बालों को सुखाएं और फिर आराम से इन्हें सुलझाएं.
हेयर स्टाइलिंग टूल्स को ज्यादा इस्तेमाल
अगर आप भी हीट टूल्स या हेयर स्टाइलिंग टूल्स का इस्तेमाल बहुत ज्यादा करती हैं तो आपकी ये आदत बालों के लिए नुकसानदायक है. इनका ज्यादा इस्तेमाल बालों को कमजोर बनाता है.
सोने वक्त ये गलती करना
अगर चाहते हैं कि बालों की खूबसूरती बनी रहे इसके लिए रात में हेयर केयर फर भी ध्यान देना जरूरी है. आप रात में ढीली चोटी बनाएं और सिल्क के कवर के तकिये का इस्तेमाल करें.
सही खान पान का न होना
बालों को सुंदर बनाने के लिए आप सिर्फ बाहरी देखभाल काफी नहीं होता है. आप हेल्दी डाइट लें और पर्याप्त मात्र में पानी का सेवन करें.
यह भी पढ़ें– Hair Care Tips: अब ड्राई हेयर नहीं, बालों को बनाएं मुलायम, अपनाएं ये टिप्स
यह भी पढ़ें– Hair Care Tips: नीम से करें बालों की केयर, इन हेयर मास्क का करें इस्तेमाल
Disclaimer: यह आर्टिकल सामान्य जानकारियों और मान्यताओं पर आधारित है. प्रभात खबर इसकी पुष्टि नहीं करता है.