Hair Care Tips: बेजान बालों की समस्या से छुटकारा पाना अब और भी ज्यादा आसान, घर पर बने ये सीरम करेंगे आपकी मदद

Hair Care Tips: अगर आपके बाल रूखे और बेजान हो गए हैं तो ऐसे में घर पर तैयार किये गए ये हेयर सीरम आपके लिए काफी काम के साबित होने वाले हैं. जब आप नियमित तौर पर इनका इस्तेमाल करना शुरू करेंगे तो आपके बाल देखते ही देखते खूबसूरत और हेल्दी हो जाएंगे.

By Saurabh Poddar | May 13, 2025 3:22 PM
an image

Hair Care Tips: गर्मियों के इस मौसम में यह और भी ज्यादा जरूरी हो जाता है कि हम अपने बालों का ख्याल सही तरीके से रखें. ऐसा इसलिए कि जब गर्मियों में हम अपने बालों की जरूरतों को नजरअंदाज करते हैं तो इसका काफी बुरा असर हमारे बालों पर पड़ता है. जब हम बालों को अनदेखा करते हैं तो वे काफी ज्यादा बेजान और रूख हो जाते हैं और साथ ही झड़ने भी लगते हैं. आज की यह आर्टिकल उन लोगों के लिए काफी काम की होने वाली है जिन्होंने अपने बालों को मजबूत और खूबसूरत बनाने के लिए हर तरीका और प्रोडक्ट आजमा लिया लेकिन उन्हें कोई फायदा नहीं हुआ. आज हम आपको कुछ ऐसे हेयर सीरम के बारे में बताने जा रहे हैं जिन्हें आप काफी आसानी से अपने घर पर ही तैयार कर सकते हैं. जब आप इनका इस्तेमाल करना शुरू करते हैं तो आपके बेजान बालों में एकनयी जान आ सकती है. तो चलिए घर पर बनाये गए इन सीरम के बारे में विस्तार से जानते हैं.

कोकोनट ऑयल सीरम

कोकोनट ऑयल को आपके बालों के लिए काफी ज्यादा फायदेमंद माना जाता है. यह आपके बालों को मॉइस्चर देने के साथ ही उसे जरूरी न्यूट्रिएंट्स भी प्रोवाइड करता है. कोकोनट हेयर सीरम को घर पर तैयार करना काफी ज्यादा आसान है. इसके लिए आपको नारियल के तेल और बादाम के तेल को बराबर मात्रा में अच्छी तरह से मिला लेना है और फिर इसे हल्का गर्म कर लेना है. अब आपको इसे अपने बालों और स्कैल्प पर अच्छी तरह से लगा लेना है. इसे पूरी रात अपने बालों पर लगा रहने दें और सुबह एक माइल्ड शैंपू की मदद से धो ले.

बालों के देखभाल से जुड़ी लेटेस्ट खबरें यहां पढ़ें

ये भी पढ़ें: Hair Growth Tips: लोग करते नहीं थकेंगे आपके बालों की तारीफ, करें इन चीजों का इस्तेमाल उन्हें बनाएं लंबे, सुन्दर और घने 

ये भी पढ़ें: Hair Care Tips: एक बार फिर से उगने लगेंगे झड़े हुए बाल, नारियल तेल में इन चीजों को मिलाकर करें इस्तेमाल

हनी एंड योगर्ट सीरम

शहद और दही दोनों ही चीजों को हमारे बालों के लिए काफी ज्यादा फायदेमंद माना जाता है. इन दोनों ही चीजों का इस्तेमाल बालों को खूबसूरत और मजबूत बनाये रखने के लिए काफी लंबे समय से किया जाता रहा है. इन दोनों ही चीजों के इस्तेमाल से आपके बाल सॉफ्ट बनते हैं और साथ ही न्यूट्रिएंट्स की कमी को भी पूरा किया जा सकता है. इस सीरम को घर पर तैयार करने के लिए आपको दो बड़े चम्मचों में दही को लेकर उसमें एक बड़े चम्मच शहद को अच्छी तरह से मिला देना होगा. इसे अपने बालों पर आधे घंटे के लिए छोड़ दें और फिर शैंपू से बालों को अच्छी तरह से धो लें.

एलोवेरा हेयर सीरम

आपके बालों के लिए शायद ही एलोवेरा से बेहतर और कुछ हो. यह आपके बालों को सॉफ्ट बनाता है और इसके साथ ही उसे हायड्रेट भी करता है. इस सीरम को घर पर तैयार करने के लिए आपको दो बड़े चम्मच एलोवेरा जेल में एक चम्मच जोजोबा ऑयल को एक कटोरे में डालकर अच्छी तरह से मिला लेना है. अब आपको इसे अपने भीगे हुए बालों पर अच्छी तरह से लगा लेना है और आधे घंटों के लिए छोड़ देना है. अंत में आपको अपने बालों को गुनगुने पानी से धो लेना है.

ये भी पढ़ें: Hair Care Tips: आपके बालों की चमक और खूबसूरती के सभी हो जाएंगे दीवाने, घर पर मौजूद इन नैचुरल कंडीशनर्स का करें इस्तेमाल

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें

Life and Style

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version