Hair Care Tips: बालों की खोई हुई चमक वापस लौटाने में मदद करेंगे आसानी से बनने वाले ये हेयर स्प्रे
Hair Care Tips: इस लेख में आपको कुछ ऐसे हेयर स्प्रे के बारे में बतलाया जा रहा है, जो आसानी से घर पर बनाए जा सकते हैं और बालों को उनकी खोई हुई चमक वापस लौटने में मदद करते हैं.
By Tanvi | September 3, 2024 4:49 PM
Hair Care Tips: अपने बालों को लेकर हर व्यक्ति की कुछ ना कुछ शिकायत जरूर होती है, कोई यह चाहता है कि उसके घुंघराले बाल सीधे हो जाए, तो कोई यह चाहता है कि उसके बाल मजबूत और घने हो जाए. कुछ लोग ऐसे भी होते हैं , जो अपने रूखे और बेजान बालों से परेशान रहते हैं और यह चाहते हैं कि उनके बालों में प्राकृतिक चमक लाने के लिए उन्हें कोई अच्छे सुझावों का पता चले. बालों से उसकी प्राकृतिक चमक गायब होने के कई कारण हो सकते हैं, जिसमें अपने बालों पर हीट का ज्यादा इस्तेमाल करना, प्रोडक्टस का ज्यादा इस्तेमाल करना या फिर उनका सही तरीके के ख्याल ना रखना शामिल हो सकते हैं. अगर आपको भी ऐसा लगता है कि आपकी बाल दिन-प्रतिदिन अपनी प्राकृतिक चमक खो कर बेजान से दिखाई दे रहे हैं, तो इस लेख में आपको कुछ ऐसे हेयर स्प्रे के बारे में बतलाया जा रहा है, जो आसानी से घर पर बनाए जा सकते हैं और बालों को उनकी खोई हुई चमक वापस लौटने में मदद करते हैं.
दालचीनी और नारियल तेल
अगर आपको बिना किसी केमिकल प्रोडक्टस का इस्तेमाल किए, आपने बालों में चमक चाहिए तो आप दालचीनी और नारियल के तेल को मिलाकर बहुत आसानी से हेयर स्प्रे बना सकते हैं. इस हेयर स्प्रे को बनाने के लिए 2 चम्मच दालचीनी के पाउडर में 1 चम्मच नारियल तेल और थोड़ा पानी मिलाकर, इसे एक स्प्रे बोतल में भर लें और बालों में चमक लाने के लिए, शैम्पू करने के बाद इसे अपने बालों में लगाएं.
अपने बालों की खोई हुई चमक वापस पाने के लिए आप अपने बालों में राइस वाटर का इस्तेमाल भी कर सकते हैं. इस स्प्रे को बनाने के लिए चावल को 24 घंटे तक पानी में भिगोए रखें, फिर चावल को छान कर अलग कर लें और जो पानी बर्तन में रह गया हो, उसे एक स्प्रे में डाल कर हेयर स्प्रे की तरह इस्तेमाल करें, यह आपके बालों को मुलायम बनाएगा और उसे चमक भी प्रदान करेगा.
एलोवेरा
बालों को चमक प्रदान करने में एलोवेरा का भी इस्तेमाल किया जाता है. एक चौथाई कप एलोवेरा जेल में एक चौथाई कप पानी और 1 चम्मच नारियल का तेल मिला लें. इसे स्प्रे बोतल में भर लें और जब भी आपके बाल गीले हो, इस स्प्रे को अपने बालों में लगाएं, ये आपके बालों की खोई हुई चमक को वापस लौटने में मदद करेगा.