Hair Care Tips: बिना किसी केमिकल प्रोडक्ट के बालों को सीधा करने के लिए अपनाएं ये घरेलू उपाय
Hair Care Tips: अगर आपको भी सीधे बाल अधिक पसंद आते हैं और आप अपने बालों को प्राकृतिक रूप से सीधा करना चाहते हैं, तो इस लेख में बालों को सीधा करने के कुछ घरेलू उपायों के बारे में बतलाया गया है.
By Tanvi | August 27, 2024 5:38 PM
Hair Care Tips: जैसे हर व्यक्ति एक-दूसरे से बिल्कुल अलग होता है, वैसे ही उनकी पसंद भी एक-दूसरे से अलग होती है. बालों के प्रकार को लेकर पसंद में भी ऐसी भिन्नता देखी जा सकती है. कुछ लोग ऐसे होते हैं, जिन्हें घुंघराले बाल अधिक पसंद होते हैं, वहीं कुछ ये चाहते हैं कि उनके बाल सीधे हो जाए. लोगों की इन्हीं पसंद को पूरा करने के लिए बाजार में कई तरफ के प्रोडक्टस भी मौजूद हैं, लेकिन इन प्रोडक्टस और सेवाओं से बालों को होने वाले नुकसान से हर कोई डरता है और यह चाहता है कि उनके पास इन चीजों के कोई प्राकृतिक विकल्प मौजूद हो. अगर आपको भी सीधे बाल अधिक पसंद आते हैं और आप अपने बालों को प्राकृतिक रूप से सीधा करना चाहते हैं, तो इस लेख में बालों को सीधा करने के कुछ घरेलू उपायों के बारे में बतलाया गया है.
चाय पत्ती का करें इस्तेमाल
अगर आपको अपने बालों को प्राकृतिक रूप से सीधा करना है तो आप चाय की पत्तियों का इस्तेमाल कर सकते हैं, इसके लिए आपको करना बस यह है कि चाय की पत्तियों को पानी में तब तक उबालना है, जब तक पानी का रंग गाढ़ा ना हो जाए और इसके बाद फिर चाय की पत्तियों को छलनी की सहायता से अलग कर लेना है और बचे हुए पानी को अपने बालों में लगाकर 20 से 25 मिनट तक इंतजार करना है और फिर बालों को धो लेना है.
बालों को प्राकृतिक रूप से सीधा करने के लिए आप अपने बालों में एलोवरा जेल का भी इस्तेमाल कर सकते हैं. एलोवेरा जेल को अपने बालों पर 20 से 25 मिनट तक लगाएं रखें और फिर शैम्पू कर लें, ऐसा करने से आपके बाल सीधे होंगे और उनमें एक प्राकृतिक चमक भी आएगी.
शहद और केला
बालों को बिना किसी केमिकल से बने उत्पादों का इस्तेमाल किए सीधा करने के लिए शहद और केले का भी इस्तेमाल किया जाता है. इस पेस्ट को बनाने के लिए आपको एक केला लेना है और उसे मैश करने के बाद उसमें एक चम्मच शहद डाल कर अपने बालों पर लगाएं, ये आपके बालों को प्राकृतिक रूप से सीधा करने में मदद करेगा.