Hair Care Tips: जुएं पर कहर बनकर टूटेंगे ये देसी इलाज, घरेलू ट्रिक्स कर देंगी सफाया

Hair Care Tips: बालों की सबसे बड़ी समस्या बालों का गिरना या फिर रूसी नहीं बल्कि जुएं हैं. सिर में रहने वाले जुएं ऐसे कीड़े हैं जो सकैल्प में चिपककर खून चूसने का काम करते है. कभी-कभी जुएं इतने ज्यादा बढ़ जाते हैं कि सिर के स्कैल्प में घाव भी कर देते हैं. आमतौर पर देखा गया है जुओं की समस्या गर्मी के दिनों में ज्यादा होती हैं। इस लेख में आज बताएंगे कि गर्मियों में सिर पर जुएं कैसे होते है और इन्हें कैसे दूर रखा जाए.

By Prerna | April 26, 2025 12:23 PM
an image

Hair Care Tips: गर्मियों में अधिकंश महिलाओं को बालों में जूं की समस्या का सामना करना पड़ता है. बालों में गंदगी होना जूं होने के मुख्य कारण हैं. इन्हें दूर करने के लिए हमें घरेलू उपाय करने चाहिए. बालों की सबसे बड़ी समस्या बालों का गिरना या फिर रूसी नहीं बल्कि जुएं हैं. सिर में रहने वाले जुएं ऐसे कीड़े हैं जो सकैल्प में चिपककर खून चूसने का काम करते है. कभी-कभी जुएं इतने ज्यादा बढ़ जाते हैं कि सिर के स्कैल्प में घाव भी कर देते हैं. आमतौर पर देखा गया है जुओं की समस्या गर्मी के दिनों में ज्यादा होती हैं। इस लेख में आज बताएंगे कि गर्मियों में सिर पर जुएं कैसे होते है और इन्हें कैसे दूर रखा जाए.

कैसे होते हैं जुएं

जुओं के होने का मुख्य कारण है गर्मी, क्योंकि गर्मियों में सिर अधिकतर गीला रहता है. इससे सिर में पसीना जमा हो जाता है, क्योंकि गर्मी के कारण जब सिर में पसीना होता है तो उसके साथ-साथ गंदगी भी जमा होने लगती है, जिसके कारण सिर में जुओं की परेशानी शुरू होती है. ऐसे में हमें ध्यान रखना चाहिए कि कभी भी गीले बालों को बांध कर नहीं रखे क्योंकि अगर उन्हें हम बांध कर रखेंगे तो इससे बाल में गंदगी इकट्ठा होने लगती है जो कि बाद में जूं का रूप लेती है.

यह भी पढ़ें: Hair Care Tips: तकिये पर अब नहीं दिखेंगे एक भी टूटे हुए बाल, इन चीजों का करें इस्तेमाल

कैसे करे जुओं से बचाव

जुओं से बचाव के लिए हम घरेलू उपाय कर सकते हैं जो कि रातों-रात जुओं को सिर से खत्म करने में मदद करेगा। इसमे सबसे पहले है-

पेट्रोलियम जेली: पेट्रोलियम जेली जुओं को खत्म करने में बहुत कारगर साबित होता है. अगर आप पेट्रोलियम जेली की एक मोटी परत सिर पर लगा कर उसे तौलिये से अच्छे से ढक लें और फिर सुबह एक पतली कंघी लेकर बालों को कंघी करें तो जेली के साथ जुएं भी निकाल जाएंगे। इसे कम से काम हफ्ते में 2 बार जरूर करना चाहिए.

नमक: सिर के जुओं को खत्म करने में नमक भी काम आता है. अगर हम नामक और सिरके को मिलकर एक मिश्रण तैयार कर लें. इसके बाद हम उस मिश्रण को स्प्रे की मदद से बालों को भीगा लें. इसके बाद उसे किसी प्लास्टिक या फिर तौलिये से कवर करके 1 से 2 घंटे के लिए छोड़ दें. दो घंटों के बाद बालों को शैंपू से अच्छे से धो लीजिए. इसे 4 हफ्ते अगर हम लगातार लगाएंगे तो इसका असर हमें जल्द देखने को मिलेगा.

यह भी पढ़ें: Hair Care Tips : हजार नुश्खे अपनाने के बाद भी बालों से नहीं जा रहा है डैंड्रफ? आज से फॉलो कर लें ये 5 टिप्स

टी ट्री ऑयल: जुओं को अगर हम प्रकृति तरीके से मारना चाहते है तो टी ट्री ऑयल इसमें बहुत कारगर है. इससे बालों को किसी तरह का कोई नुकसान नहीं होता है. यह एक तरह का प्रकृति कीटनाशक होता है जो कि जुओं को बालों से हटाने में काफी मदद करता है. आप इसे शैम्पू के साथ मिलाकर लगा सकते है. उसके आधे घंटे के बाद बाल धो सकते है। इसके बाद भीगे हुए बालों में हल्के हाथ से कंघी कर लें जिससे सारे मरे हुए जुएं निकाल जाएंगे.

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें

Life and Style

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version