Hair Care: बालों को पोषण देने के लिए बनाएं ये होम मेड स्क्रब
Hair Care: इस लेख में आपको कुछ ऐसे घर पर आसानी से तैयार होने वाले स्क्रब को बनाने का तरीका बताया जा रहा है, जो बालों के जड़ों को पोषण देकर बालों को मजबूती प्रदान करने में मदद करते हैं.
By Tanvi | August 26, 2024 11:56 PM
Hair Care: हमारे शरीर और हमारे त्वचा की तरह ही हमारे बालों को भी कई तरह के पोषण की जरूरत होती है, जिन पर लोग कम ध्यान देते हैं और बालों को स्वस्थ और अच्छा बनाने के लिए जड़ों पर ध्यान ना देकर केवल बालों पर ही कई तरफ के केमिकल से बने प्रोडक्टस का इस्तेमाल करते हैं, जिससे बाल कमजोर हो जाते हैं, इसलिए स्वस्थ बालों के लिए यह आवश्यक है कि आप बालों की जड़ों पर अधिक ध्यान दें और उन्हें जितने पोषण की आवश्यकता है उतना पोषण उन्हें प्रदान करें. इस लेख में आपको कुछ ऐसे घर पर आसानी से तैयार होने वाले स्क्रब को बनाने का तरीका बताया जा रहा है, जो बालों के जड़ों को पोषण देकर बालों को मजबूती प्रदान करने में मदद करते हैं.
नींबू का रस और नमक
जड़ों को पोषण देने के लिए नींबू का रस और नमक मिलाकर एक स्क्रब आसानी से तैयार किया जा सकता है. इसके लिए आपको 1 चम्मच नमक में 1 चम्मच नींबू का रस डालकर एक स्क्रब बना लेना है और इसे अपने जड़ों में अच्छी तरह से लगाना है, ये स्क्रब आपकी जड़ों को पोषण देगा जिससे बाल मजबूत होंगे.
बालों के जड़ों को पोषण देने के लिए आप केले और दही को मिलाकर भी एक स्क्रब तैयार कर सकते हैं, ये आपके बालों को मजबूती प्रदान करने के साथ-साथ बालों को मुलायम बनाए रखने में भी मदद करेगा.
नारियल तेल और चीनी
बालों को पोषण देने और मजबूती प्रदान करने के लिए आप नारियल तेल और चीनी को मिलाकर भी एक स्क्रब तैयार कर सकते हैं. इस स्क्रब को बनाने के लिए आपको 4 चम्मच नारियल के तेल में 2 चम्मच चीनी मिलानी है और इसे हल्के हाथों से अपने बालों के जड़ों में मसाज करते हुए लगाना है.