गुड़हल के फूल
गुड़हल के फूल का इस्तेमाल बालों के हेल्थ के लिए अच्छा होता है. आप गुड़हल के फूल से पेस्ट बना कर बालों पर लगा लें. गुड़हल के फूल से आप हेयर मास्क घर पर ही बना सकते हैं. इस फूल से तैयार किया हुआ पेस्ट बालों को मुलायम, चमकदार बनाता है और बाल झड़ने की समस्या को कम करता है.
यह भी पढ़ें– Hair Wash Tips: बाल धोने का परफेक्ट तरीका, हेयर वॉश टिप्स से बालों को बनाएं मुलायम
मेथी के बीज
मेथी के बीज को भी बालों के लिए कारगर है. मेथी के बीज का इस्तेमाल आप कई तरीकों से कर सकते हैं. आप मेथी के बीजों को पानी में भिगो दें और इस से पेस्ट तैयार कर लें. इस पेस्ट को आप बालों में लगाएं और फिर बालों को धो लें. मेथी के पानी का सेवन शरीर के लिए भी काफी फायदेमंद है.
प्याज का रस
प्याज का इस्तेमाल खाना बनाने में होता है पर ये आपके बालों के लिए भी लाभदायक है. आप बालों में प्याज के रस को लगा सकते हैं. अगर आपके बाल भी झड़ रहे हैं और डैमेज हो रहे हैं तो आप प्याज के रस का उपयोग करें. एक प्याज को कद्दूकस कर लें और रस निकाल लें. अब कॉटन बॉल की मदद से स्कैल्प के ऊपर आप मसाज करें.
यह भी पढ़ें– Hair Care Mistakes: रूखे-बेजान बालों का कारण बन सकती हैं ये गलतियां, गर्मियों में इन हेयर केयर मिस्टेक्स से बचें
Disclaimer: यह आर्टिकल सामान्य जानकारियों और मान्यताओं पर आधारित है. प्रभात खबर इसकी पुष्टि नहीं करता है.