Hair Growth Tips in Hindi: बालों की ग्रोथ रोक रही हैं ये 8 गलतियां अभी छोड़ें ये आदतें

Hair Growth Tips in Hindi: अगर आपके बाल बढ़ नहीं रहे हैं तो हो सकता है आप रोजाना कुछ ऐसी गलतियां कर रहे हों जो हेयर ग्रोथ रोक रही हैं. जानिए 8 कॉमन हेयर केयर मिस्टेक्स और उनके समाधान.

By Pratishtha Pawar | June 5, 2025 4:12 PM
an image

Hair Growth Tips in Hindi | 8 Common Hair Care Mistakes: अगर आपके बाल बढ़ नहीं रहे हैं या तेजी से झड़ रहे हैं, तो इसकी एक वजह आपकी हेयर केयर रूटीन में की जा रही कुछ आम गलतियां हो सकती हैं. बालों को हेल्दी और मजबूत बनाना सिर्फ अच्छे प्रोडक्ट्स पर निर्भर नहीं करता, बल्कि हमारी आदतों पर भी. आइए जानते हैं ऐसी 8 कॉमन हेयर मिस्टेक्स जो बालों की ग्रोथ रोकती हैं और कैसे इन्हें सुधारा जा सकता है.

Hair Growth Tips in Hindi | 8 Common Hair Care Mistakes: अभी सुधार लें ये आदतें वरना झड़ते रहेंगे बाल

1. बार-बार बाल धोना नुकसानदेह – Hair Fall Causes in Hindi

हर दिन बालों को शैंपू करना एक आम आदत बन चुकी है, लेकिन ये आपकी स्कैल्प से नेचुरल ऑयल्स को हटा देता है, जो बालों को पोषण देने का काम करते हैं. लगातार धुलाई से बाल रूखे, बेजान और कमजोर हो जाते हैं, जिससे हेयर ग्रोथ पर असर पड़ता है. हफ्ते में केवल 2 से 3 बार माइल्ड शैंपू से बाल धोएं और कंडीशनर का इस्तेमाल जरूर करें.

2. बहुत टाइट हेयरस्टाइल बनाना – Tight Hairstyles Damage Hair

टाइट पोनीटेल, ब्रेड या बन बनाने से बालों की जड़ों पर दबाव पड़ता है जिससे हेयर फॉल शुरू हो सकता है. लगातार ऐसा करने से हेयरलाइन पीछे खिसकने लगती है और ग्रोथ धीमी हो जाती है. इसलिए लूज हेयरस्टाइल अपनाएं और कुछ समय के लिए बालों को खुला छोड़ने की आदत डालें.

3. बालों में तेल या मॉइश्चर की कमी – Hair Moisturizing Tips in Hindi

तेल लगाना एक पुरानी लेकिन असरदार तकनीक है, जिससे स्कैल्प को पोषण और मजबूती मिलती है. बिना ऑयलिंग या मॉइश्चर के बाल ड्राई होकर टूटने लगते हैं. हफ्ते में कम से कम एक बार नारियल, आर्गन या बादाम का तेल स्कैल्प में लगाएं और हल्की मसाज करें.

4. समय पर बाल ट्रिम न कराना – Hair Split Ends Solution

बहुत से लोग सोचते हैं कि ट्रिम कराने से बाल छोटे हो जाते हैं, लेकिन असल में ये ग्रोथ में मदद करता है. स्प्लिट एंड्स बालों की ग्रोथ को रोकते हैं और उन्हें कमजोर बना देते हैं. हर 6 से 8 हफ्ते में बालों को ट्रिम कराएं ताकि नए और हेल्दी बाल आ सकें.

5. खराब डाइट लेना – Unhealthy Diet Hair Loss Connection

सिर्फ बाहरी केयर ही नहीं, अंदर से पोषण भी बालों के लिए जरूरी है. फास्ट फूड, शुगर और फ्राइड चीजें बालों की सेहत बिगाड़ती हैं. अपने आहार में प्रोटीन, आयरन, ओमेगा-3 और बायोटिन युक्त चीजें शामिल करें जैसे हरी सब्जियां, नट्स, अंडे और दूध.

6. हीट टूल्स का अधिक इस्तेमाल – Heat Styling Damages Hair

कर्लिंग आयरन, स्ट्रेटनर और हेयर ड्रायर का अत्यधिक उपयोग बालों को बुरी तरह नुकसान पहुंचाता है. इससे बाल कमजोर होकर टूटने लगते हैं और ग्रोथ रुक जाती है. हीट का कम उपयोग करें और जब करें तो हीट प्रोटेक्शन सीरम जरूर लगाएं.

7. गीले बालों को रफ तरीके से ब्रश करना – Wet Hair Brushing Mistakes

गीले बाल सबसे ज्यादा कमजोर होते हैं और जोर से ब्रश करने पर वे आसानी से टूट सकते हैं. ये आदत धीरे-धीरे हेयर थिनिंग का कारण बन जाती है. बालों को हल्का सुखने के बाद चौड़े दांतों वाली कंघी से धीरे-धीरे सुलझाएं.

8. स्कैल्प हेल्थ की अनदेखी – Scalp Care for Hair Growth

सिर्फ बालों की लंबाई की देखभाल काफी नहीं, स्कैल्प की सफाई और हेल्थ भी जरूरी है. गंदगी, डैंड्रफ और ऑयल बिल्डअप हेयर ग्रोथ को रोकते हैं. सप्ताह में एक बार स्कैल्प एक्सफोलिएशन करें और ऐंटी-डैंड्रफ ट्रीटमेंट का इस्तेमाल करें.

बालों की सही देखभाल केवल शैंपू और तेल तक सीमित नहीं है, बल्कि आपकी रोजमर्रा की आदतों में भी छुपा है स्वस्थ बालों का राज. अगर आप चाहते हैं मजबूत, घने और लंबे बाल, तो आज ही इन गलतियों को सुधारें और हेल्दी हेयर केयर रूटीन अपनाएं.

Also Read: Causes of Split Ends: दोमुंहे बालों से हैं परेशान तो इस तरह रखें ख्याल

Also Read: Hair Care Tips by Swami Ramdev: स्वामी रामदेव से जानें घने बालों का राज: जानिए उनके टिप्स और नेचुरल उपाय

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें

Life and Style

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version