हेयर स्पा बालों के लिए खास तरीके का हेयर ट्रीटमेंट होता है. इसमें बालों में शैम्पू, कन्डिशनर , तेल, मसाज और हेयर मास्क किया जाता है. हेयर स्पा कम लागत में अच्छी ट्रीटमेंट देता है. इसमे आपको ज्यादा पैसे खर्च नहीं करने होंगे. यह हेयर स्पा ट्रीटमेंट बड़े से लेकर छोटे पार्लर तक में उपलब्ध होती है.
हेयर स्पा के फायदे
• इससे स्कैल्प की अच्छी तरह से सफाई होती है बालों की समस्या जैसे गंदे बाल , बंद रोम छिद्रों जैसी समस्याएं दूर होती है.
• हेयर स्पा करवाने के बाद बालों से ज्यादा तेल निकल जाता है.
• हेयर स्पा ट्रीटमेंट के बाद बाल पहले से ज्यादा साफ, मुलायम और खूबसूरत नजर आते हैं.
• हेयर स्पा ट्रीटमेंट से बालों से डैन्ड्रफ दूर होता है और बाल जड़ से साफ हो जाते हैं.
• बालों में पहले के मुकाबले ज्यादा चमक रहती है
• हेयर स्पा ट्रीटमेंट बालों को भीतर से साफ करके उन्हे मॉइस्चराइज़ करता है.
जहां एक तरफ हेयर स्पा जैसे ट्रीटमेंट बालों को फायदा भी पहुंचाती है वहीं दूसरी तरफ इससे बालों को भारी नुकसान भी पहुंचता है. आए जानते है हेयर स्पा ट्रीटमेंट के नुकसान के बारे में…
also read: Chocolate Peanut Butter Recipe: बच्चों के लिए पीनट बटर है बेहद…
also read: Vivah Muhurat 2024: जुलाई में शादी के लिए 6 दिन है शुभ मुहूर्त, इसके बाद जानें कब है शुभ लग्न और तारीख
हेयर स्पा के नुकसान
• अगर आपके बालों मे रंग है तो हेयर स्पा ट्रीटमेंट आपके बालों के रंग को फीका कर देगी.
• हेयर किरआटीन ट्रीटमेंट से बालों पर जो चिकनाहट और प्रभाव देखा जाता है वैसा प्रभाव हेयर स्पा जैसे ट्रीटमेंट नहीं दे पाते हैं.
• हेयर स्पा ट्रीटमेंट से बालों की गिरने जैसी समस्याएं भी पैदा हो सकती है.
• कुछ लोगों को हेयर स्पा ट्रीटमेंट से ऐलर्जी का भी सामना करना पड़ सकता है.
आपको सलाह दी जाती है बालों से जुड़ी कोई ट्रीटमेंट करना से पहले डॉक्टर या विशेषज्ञ से जरूरी सलाह जरूर लें.