बेसन का लड्डू का भोग लगाएं
पवनपुत्र हनुमान जी को उसके जन्मोत्सव के अवसर में आप बेसन का लड्डू चढ़ा सकते हैं. कहा जाता है कि ये उनका प्रिय भोग होता है, इसलिए जो व्यक्ति ये भोग को चढ़ता है उन पर हमेशा भगवान की कृपा बनी रहती हैं.
गुड़ और चना का भोग लगाएं
हनुमान जयंती के मौके पर आप गुड़ और चना का भोग लगाएं. मान्यता के अनुसार, ये भोग सबसे पुरानी और लोकप्रिय परंपरा है. जिसे सादगी और शक्ति का प्रतीक माना जाता है.
यह भी पढ़ें: कब मनाई जाएगी हनुमान जयंती, यहां देखें शुभ मुहूर्त और पूजा विधि
केला का भोग लगाएं
हनुमान जी को फल बहुत अच्छे लगते हैं. आप हनुमान जयंती के दिन ताजे फल चढ़ा सकते हैं. ऐसे में भोग के रूप में केला बजरंगबली को अर्पित कर सकते हैं.
जलेबी का भोग लगाएं
कहा जाता है कि हनुमान जी मीठा पसंद है. ऐसे में आप जलेबी का भोग लगा सकते हैं. इससे आपके जीवन के सारे कष्ट दूर हो जाते हैं.
मालपुआ का भोग लगाएं
हनुमान जी को ये प्रसाद अर्पित करने से आपके जीवन में खुशी ही खुशी रहती हैं. साथ ही आपके घर में सकारात्मक ऊर्जा का वास होता है.
यह भी पढ़ें: Chhach Recipe: गर्मी को कहें बाय-बाय, शरीर को हाइड्रेट और कूल रखने के लिए बनाए ये सुपरड्रिंक
Disclaimer: हमारी खबरें जनसामान्य के लिए हितकारी हैं. लेकिन दवा या किसी मेडिकल सलाह को डॉक्टर से परामर्श के बाद ही लें.