Happy Dhanteras 2020 Wishes, Quotes, Messages, Images: आए लक्ष्मी जी आपके द्वार, सुख संपत्ति मिले अपार…इस शुभ धनतेरस पर अपनों को भेजें ढेर सारी शुभकामनाएं

Dhanteras 2020, Shubh Muhurat, Puja Vidhi, Happy Dhanteras 2020 Wishes, Quotes, Messages, Images: आज यमराज, धनवंतरी, धन की देवी लक्ष्मी और भगवान कुबेर की पूजा का दिन है. धनतरेस 2020 (Dhanteras 2020) के शुभ अवसर पर खरीददारी आपको अक्षय फल देगी. आज को शाम 6 बजे के बाद शुरू होने वाला यह शुभ पर्व कल यानी 13 तारीख तक मनाई जाएगी. ऐसे में आप 12 और 13 नवंबर को खरीददारी कर सकते हैं. शाम के समय दीप जलाकर शुभ मुहूर्त में पूजा की जाती है. ऐसे में इस धनतेरस अपनों को यहां से भेजें ढेर सारी शुभकामनाएं Wishes, Messages, Images, Quotes..

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 13, 2020 7:54 AM
an image

धन धान्य भरी है धनतेरस;

धनतेरस का दिन है बड़ा ही मुबारक;

माता लक्ष्मी है इस दिन की संचालक;

आओ मिल करें पूजन उनका,

जो हैं जीवन की उद्धारक.

धनतेरस की शुभ कामनायें!

आज से ही आपके यहाँ धन की बरसात हो;

माँ लक्ष्मी का वास हो, संकटों का नाश हो;

हर दिल पर आपका राज हो, उन्नति का सर पर ताज हो

और घर में शांति का वास हो! शुभ धनतेरस!

त्यौहार धनतेरस का फिर से है आया

सबके लिए है खुशियां लाया

भगवान् गणपति विराजे घर आपके जीवन में

हो सदा सुख कि छाया “हैप्पी धनतेरस की हार्दिक शुभकामनाये

धन धान्य भरी है धनतेरस

धनतेरस का दिन है बड़ा ही मुबारक

माता लक्ष्मी है इस दिन की संचालक.

आओ मिल करें पूजन उनका,

जो हैं जीवन की उद्धारक.

धनतेरस की शुभ कामनायें!

आती है दिवाली से एक दिन पहले

करती है पैसो की बारिश

कहेते हे हम इसको धनतेरस.

ये तो है बड़ी सुहानी बड़ी मस्त.

सोने का रथ, चांदनी की पालकी,

बैठकर जिसमें है माँ लक्ष्मी आई,

देने आपको और आपके पूरे परिवार को

धनतेरस की बधाई

दीप जले तो रोशन आपका जहान हो,

पूरा आपका हर एक अरमान हो.

माँ लक्ष्मी जी की कृपा बनी रहे आप पर,

इस धनतेरस पर आप बहुत धनवान हों.

यह धनतेरस इतना खास हो,

घर आपके लक्ष्मी का वास हो,

दूर ना हो कोई सब आपके पास हो..

शुभ धनतेरस

दीप जले तो रोशन आपका जहान हो पूरा आपका

हर एक अरमान हो मां लक्ष्मी जी की कृपा बनी रहे आप पर

इस धनतेरस पर आप बहुत धनवान हो

धनतेरस की शुभकामनाएं

दीप जले तो रोशन आपका जहान हो पूरा आपका

हर एक अरमान हो मां लक्ष्मी जी की कृपा बनी रहे आप पर

इस धनतेरस पर आप बहुत धनवान हो

धनतेरस की शुभकामनाएं

रोशनी और खुशी के इस पावन पर्व पर ईश्वर आपकी सारी मनोकामनाएं, पूरी करे

घर में सुख सम्पन्नता बरसाए, खूब पटाखे चलाइये, मिठाईयांं खाईये और खुशी मनाइये।

शुभ धनतेरस!

दिनों-दिन बढ़ता जाये आपका कारोबार,

परिवार में बना रहे स्नेह और प्यार,

होती रहे सदा आप पर धन की बौछार,

ऐसा है मंगलमय हो आपका धनतेरस का त्यौहार

धनतेरस की हार्दिक शुभकामनाये

धनतेरस का शुभ दिन आया ,

सबके लिए नयी खुशिया लाया ,

लक्ष्मी गणेश विराजे आपके घर में

और सदा आप पे रहे सुखो कि छाया

धनतेरस की हार्दिक शुभकामनाये

त्यौहार धनतेरस का फिर से है आया

सबके लिए है खुशियां लाया

मां लक्ष्मी और गणपति विराजें घर आपके

ऐसी है हमारी मंगल कामना

धनतेरस की बधाई

लक्ष्मी आएगी इतनी की सब जगह नाम होगा

दिन रात व्यापार बढ़े, इतना अधिक काम होगा

घर, परिवार, समाज में बनोगे सरताज

धनतेरस की शुभकामनाएं

आपके चेहरे पर मुस्कान रहे इतनी की,

खुशियों की न रहे कोई कमी

मेरी तरफ से आपको और आपके परिवार को

मुबारक हो धनतेरस…!!!

Posted By: Sumit Kumar Verma

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें
होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version