Happy Friendship Day 2025: क्यों मनाते हैं दोस्ती का ये खास दिन, क्या है इसे मनाने की असली वजह 

Happy Friendship Day 2025: हम जिनके साथ हँसते हैं, रोते हैं, सफ़र तय करते हैं, जो हर मुश्किल वक्त में हमारे साथ खड़े रहते हैं वो दोस्त ही होते हैं.दोस्ती एक ऐसा रिश्ता है जो न उम्र देखता है, न जात-पात, न भाषा... ये सिर्फ दिलों का रिश्ता होता है.

By Prerna | August 3, 2025 7:49 AM
an image

Happy Friendship Day 2025: अगस्त का पहला रविवार यानी इस साल 3 अगस्त 2025, दोस्ती के उस खूबसूरत रिश्ते को समर्पित है, जो हमारी ज़िंदगी में रंग भरता है.फ्रेंडशिप डे सिर्फ एक तारीख नहीं, बल्कि अपने दोस्तों को यह जताने का मौका है कि वो हमारे लिए कितने खास हैं.हम जिनके साथ हँसते हैं, रोते हैं, सफ़र तय करते हैं, जो हर मुश्किल वक्त में हमारे साथ खड़े रहते हैं वो दोस्त ही होते हैं.दोस्ती एक ऐसा रिश्ता है जो न उम्र देखता है, न जात-पात, न भाषा… ये सिर्फ दिलों का रिश्ता होता है.

क्यों मनाते हैं फ्रेंडशिप डे?

इस दिन का असली मकसद अपने दोस्तों को ये महसूस कराना है कि वो हमारी ज़िंदगी में क्या मायने रखते हैं.चाहे बचपन की शरारतें हों या कॉलेज की मस्ती, ऑफिस की बातें हों या ज़िंदगी की जद्दोजहद हर मोड़ पर एक अच्छा दोस्त हमें ताकत देता है, मुस्कुराने की वजह बनता है.यह दिन हमें याद दिलाता है कि दोस्त हमारी ज़िंदगी में कितने ज़रूरी हैं — वो लोग जो न सिर्फ हमारे स्ट्रेस को कम करते हैं, बल्कि हर खुशी को दोगुना और हर ग़म को आधा कर देते हैं.

फ्रेंडशिप डे की शुरुआत कब और कैसे हुई?

फ्रेंडशिप डे की शुरुआत 1950 के दशक में अमेरिका से हुई थी.’हॉलमार्क कार्ड्स’ के फाउंडर जॉयस हॉल ने इस दिन को मनाने का विचार रखा ताकि लोग अपने दोस्तों का शुक्रिया अदा कर सकें और इस रिश्ते को सेलिब्रेट कर सकें. भारत में इसे अगस्त के पहले रविवार को मनाने की परंपरा शुरू हुई, और आज यह एक प्यारी सी संस्कृति बन चुकी है.वीकेंड होने के कारण लोग अपने दोस्तों के साथ मिलकर इसे और बेहतर तरीके से सेलिब्रेट कर पाते हैं.वहीं, संयुक्त राष्ट्र (UN) ने 2011 में 30 जुलाई को “अंतरराष्ट्रीय मित्रता दिवस” के रूप में घोषित किया.इसका मकसद था दुनियाभर में शांति, भाईचारे और आपसी समझ को बढ़ावा देना.

फ्रेंडशिप डे कैसे मनाएं?

इस दिन को मनाने का कोई फिक्स तरीका नहीं है, लेकिन कुछ प्यारे से आइडियाज इसे और खास बना सकते हैं:

  • अपने पुराने दोस्तों से मिलें या उन्हें कॉल करें.
  • किसी खास दोस्त को एक छोटा-सा सरप्राइज गिफ्ट या थैंक यू नोट भेजें.
  • बचपन या कॉलेज की पुरानी तस्वीरों का एक कोलाज बनाएं और शेयर करें.
  • दोस्तों के साथ मूवी नाइट रखें या बाहर खाने का प्लान बनाएं.
  • और सबसे ज़रूरी — उन्हें दिल से “थैंक यू” कहें.

दोस्ती का असली मतलब

हम अक्सर ज़िंदगी की दौड़ में अपने सबसे कीमती रिश्तों को नज़रअंदाज़ कर देते हैं.फ्रेंडशिप डे एक मौका है रुककर सोचने का कि हमारे पास जो दोस्त हैं, वो हमारी सबसे बड़ी दौलत हैं. तो इस फ्रेंडशिप डे, अपने दोस्तों को उनकी अहमियत जरूर महसूस कराएं… क्योंकि दोस्ती, बस एक रिश्ता नहीं एक एहसास है.

यह भी पढ़ें: Friendship Day की शाम को बनाना है खास, तो रांची के इन जगहों पर जाना न भूलें

यह भी पढ़ें: Friendship Day 2025: रांची में कहां मनाएं फ्रेंडशिप डे? जानें घूमने और चिल करने की सबसे मज़ेदार जगहें

यह भी पढ़ें: इस Friendship Day 2025 दोस्त के नाम भेजें प्यार भरा संदेश, यहां है कुछ बेहतरीन आईडियाज 

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें

Life and Style

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version