मुख्य बातें
Happy Independence Day 2021 Speech, Bhasan, Poem, Essay: देशभर में कल यानी 15 अगस्त को स्वतंत्रता दिवस मनाया जाएगा. कोरोना के कारण अभी तक कई विद्यालयों में ऑनलाइन पढ़ाई व दफ्तरों में वर्क फ्रॉम होम जारी है. इस दिवस पर आप यहां से तैयार कर सकते हैं स्पीच, भाषण, कविताएं. देखें एक से बढ़कर एक फार्मेट..
लाइव अपडेट
Swatantrata Diwas Ki Hardik Shubhkamnaye: सत्यमेव जयते जहां नारा है...
जिसका ताज हिमालय है,
जहां बहती है गंगा,
जहां अनेकता में है एकता
सत्यमेव जयते जहां नारा है,
वह भारत देश हमारा है।
स्वतंत्रता दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं!
स्वतंत्रता दिवस की कविता
सारे जहाँ से अच्छा हिन्दोस्तां हमारा…
हम बुलबुलें हैं इसकी ये गुलिस्तां हमारा…”
जश्न आजादी का
मुबारक हो देशवालोँ को..!!
फन्दे से मोहब्बत थी
हम वतन के मतवालों को….
स्वतंत्रता दिवस भाषण 2021 पर निबंध
हर वर्ष की तरह इस वर्ष भी 15 अगस्त को देश स्वतंत्रता दिवस मना रहा है. आज ही के दिन 15 अगस्त 1947 को भारतवासियों ने अंग्रेजों से सफलता प्राप्त की. जिसके बाद से हम इसे राष्ट्रीय त्योहार के रूप में मनाने लगे. करीब 100 वर्ष के विद्रोह के बाद हमें यह सफलता प्राप्त हुई. पहली बार दिल्ली के लाल किले से पंडित जवाहरलाल नेहरू ने भारत के झंडे को फहराया, तब से यह परंपरा चली आ रही है कि हर वर्ष यहां से भारत के वर्तमान प्रधानमंत्री लाल किले से राष्ट्र ध्वज फहराते है, जनता को संबोधित करते हैं. इधर, देश भी अपनी ताकत का प्रदर्शन करता है.
स्वतंत्रता दिवस भाषण 2021 छात्रों के लिए (Independence Day Speech For Students In Hindi)
माननीय अतिथिगण,
मेरे सभी प्रिय साथियों और आदरणीय शिक्षकगण आप सभी को स्वतंत्रता दिवस की ढेर सार शुभकामनाएं. स्वतंत्रता दिवस पर एक छोटा भाषण मैं आज प्रस्तुत करने जा रहा हूं. यह दिवस हमारे इतिहास का सबसे बड़ा ऐतिहासिक दिन है. जिस दिन हमारा देश अंग्रेजों से पूरी तरह से आजाद हुआ था. 15 अगस्त 1947 को हमारे देश के वीर क्रांतिकारियों को सबसे बड़ी आजादी मिली. सभी स्वतंत्रता प्रेमियों को इस आजादी को पाने के लिए अथक प्रयास करना पड़ा. कई देश के वीर इस दौरान बलिदान हुए.
आज हमारा आजाद देश विज्ञान, खगोल विज्ञान, कृषि, चिकित्सा, कला व वास्तुकला के क्षेत्र में बड़ी ऊंचाईयों को छू रहा है. लगातर देश प्रगति कर रहा है. हालांकि, नयी कोरोना महामारी ने देश को एकबार फिर पिछे ढकेलने का कार्य किया है. ऐसे में अभी देश को गरीबी, अशिक्षा, बेरोजगारी जैसी समस्या पर कार्य करने की जरूरत है. देश की अखंडता बनी रही तो सीमा सुरक्षा के मुद्दे भारत को और मजबूत व शक्तिशाली बनाने का कार्य करेंगे.
"जय हिंद, जय भारत"
Liver Health: क्या आपको पता है खानपान के अलावा ये चीजें भी करती हैं लिवर को खराब?
Tips To Keep Roti Fresh: रोटी को रखना है एक दम ताजा, तो इन उपायों को आजमाएं
Rakhi Thali Decoration Ideas: सिम्पल थाली को बनाएं राखी के लिए खूबूसरत, यहां जानें बेस्ट डेकोरेशन आइडियाज
Raksha Bandhan Saree Design: रक्षाबंधन पर अपनाएं ये एलिगेंट साड़ी लुक्स, इन आइडियाज को करें ट्राई