मेरा आपकी कृपा से,
सब काम हो रहा है,
करते हो तुम कन्हैया,
मेरा नाम हो रहा है पतवार के बिना हे,
मेरी नाव चल रही है,
बस होता रहे हमेशा,
जो कुछ भी हो रहा हैं !
Happy Janmashtami 2022
मुरली ऐसी मधुर बजाए
जन्मदिन है आज उस नटखट का
कान्हा जिसे सब लोग बुलाएं
Happy Janmashtami 2022
माखन चुराकर जिसने खाया,
बंसी बजाकर जिसने नचाया,
खुशी मनाओ उसके जन्मदिन की,
जिसने दुनिया को प्रेम का पाठ पढ़ाया!
कृष्ण जन्माष्टमी की शुभकामनाएं!!!
हर शाम हर किसी के लिए सुहानी नहीं होती,
हर प्यार के पीछे कोई कहानी नहीं होती,
कुछ तो असर होता है दो आत्मा के मेल का,
वरना गोरी राधा, सांवले कृष्णा की दीवानी ना होती!!
Happy Janmashtami 2022
अच्चुतम केशवं कृष्ण दामोदरं, राम नारायणं जानकी बल्लभम.
कौन कहता है भगवान आते नहीं, तुम मीरा के जैसे बुलाते नहीं.
माखन का कटोरा,
मिश्री का थाल,
मिट्टी की खुशबू,
बारिश की फुहार,
राधा की उम्मीदे,
कृष्ण का प्यार,
मुबारक हों आपको,
जन्माष्टमी का त्यौहार.
लोगों की रक्षा करने,
एक अंगुली पर पहाड़ उठाया,
उसी कन्हैया की याद दिलाने
जन्माष्टमी का पावन दिन आया!!!
Happy Janamasthami 2022
देखो फिर जन्माष्टमी आयी है,
माखन की हांडी ने फिर मिठास बढ़ाई है,
कान्हा की लीला है सबसे प्यारी,
वो दे तुम्हे दुनिया भर की खुशिया सारी
Happy Janmashtami 2022
माखन चोर नन्द किशोर, बांधी जिसने प्रीत की डोर
जन्माष्टमी की ढेरों बधाईयां
वो काला बांसुरी वाला
ऐसी रास रचाए
सुध-बुध अपनी खो दें गोपियां
मुरली ऐसी मधुर बजाए
जन्मदिन है आज उस नटखट का
कान्हा जिसे सब लोग बुलाएं
हैप्पी कृष्ण जन्माष्टमी 2022
कृष्णा जिसका नाम है , गोकुल जिसका धाम है ,
ऐसे भगवान कृष्ण को हम सब का प्रणाम है.
प्रेम से श्री कृष्ण का नाम जपो
दिल की हर इच्छा पूरी होगी
कृष्ण आराधना में लीन हो जाओ
उनकी महिमा जीवन खुशहाल कर देगी
पलकें झुकें और नमन हो जाए,
मस्तक झुके और वंदन हो जाए,
ऐसी नजर कहां से लाऊ, मेरे कन्हैया
कि आपको याद करूं और दर्शन हो जाए
Happy Janmashtami 2022
नंद के घर आनंद भयो, जय कन्हैया लाल की
हाथी घोड़ा पालकी, जय कन्हैया लाल की.
‘कृष्णाय वासुदेवाय हरये परमात्मने.
कृष्ण कृष्ण हरे हरे । हरे राम हरे राम । राम राम हरे हरे ॥
प्रेम से श्री कृष्ण का नाम जपो
दिल की हर इच्छा पूरी होगी
कृष्ण आराधना में लीन हो जाओ
उनकी महिमा जीवन खुशहाल कर देगी
Happy Janmashtami 2022
कृष्णा तेरी गलियों का जो आनंद है
वो दुनिया के किसी कोने में नहीं
जो मजा तेरी वृंदावन की रज में है
मैंने पाया किसी बिछौने में नहीं
हैप्पी कृष्ण जन्माष्टमी 2022
माखन चुराकर जिसने खाया,
बंसी बजाकर जिसने नचाया,
खुशी मनाओ उसके जन्मदिन की,
जिसने दुनिया को प्रेम का रास्ता दिखाया।
हैप्पी कृष्ण जन्माष्टमी 2022
श्री कृष्ण की कृपा आप पर बरसे,
आप खुशियों के दीप जलाएं,
परेशान आपसे आंखें चुराए!
कृष्ण जन्मोत्सव की आपको शुभकामनाएं!!
Happy Janmashtami 2022
Liver Health: क्या आपको पता है खानपान के अलावा ये चीजें भी करती हैं लिवर को खराब?
Tips To Keep Roti Fresh: रोटी को रखना है एक दम ताजा, तो इन उपायों को आजमाएं
Rakhi Thali Decoration Ideas: सिम्पल थाली को बनाएं राखी के लिए खूबूसरत, यहां जानें बेस्ट डेकोरेशन आइडियाज
Raksha Bandhan Saree Design: रक्षाबंधन पर अपनाएं ये एलिगेंट साड़ी लुक्स, इन आइडियाज को करें ट्राई