
मुख्य बातें
Daughters Day Wishes, Happy National Daughters Day 2020, Date, Importance, History : हर साल, सितंबर के चौथे रविवार को भारत में बेटियों के दिन (Daughters Day) के रूप में मनाया जाता है. इस साल 27 सितंबर को डॉटर्स डे 2020 (Daughters Day 2020) पड़ रहा है. इस दिन माता-पिता को चाहिए कि वे अपनी बेटियों की सराहना करें, उनके साथ बैठे, बातें करें, उन्हें उपहार दें और एहसास दिलवायें की वे किसी लड़के से कम नहीं और उनके जीवन के लिए कितनी अहम है. दरअसल, कई संकुचित सोच के लोग आज भी लड़कियों को कलंक के तौर पर देखते है. ऐसे में एक दिन तो बनता है उन्हें एहसास दिलवाने का कि वो समाज के लिए कितनी अहम है. बल्कि समाज ही उन्हीं से है. ऐसे में इस कोरोनो काल में आप भी बेटी दिवस (Beti Diwas) पर अपनी बच्चियों से साझा करें ये शुभकामनाएं, संदेश, फेसबुक के तस्वीरें, व्हाट्सएप स्टेटस व अन्य…