मुख्य बातें
Happy Navratri 2020 Wishes, Quotes, Images, status, Pic, Gif, Message, Happy Navratri 2020 Wishes Images : शारदीय नवरात्र का पर्व शुरू हो गया. घर घर मां दुर्गा की प्रतिमा स्थापित करके और मंगल कलश की स्थापना के साथ मां जगदम्बे की आराधना की जा रही है. कोरोना संकट के बाद पहला ऐसा बड़ा पर्व है जो पूरे देश में एक साथ मनाया जा रहा है. आप भी अपने दोस्तों, रिश्तेदारों और सगे संबंधियों को नवरात्रि की शुभकामनाएं नीचे दिए गए तस्वीरों, कोट्स, शुभकामना संदेशों के लिए जरिए भेज सकते हैं….
लाइव अपडेट
Happy Navratri Quotes
जब दुःख बढ़ जाता हैं,
हल कहीं नहीं मिल पाता हैं,
तब वो मां के दरबार आता हैं,
चेहरे पर मुस्कान लेकर जाता हैं।
हैप्पी नवरात्रि 2020
Navratri Ki shubhkamnaye
Happy Durga Puja 2020 Images : दुर्गा पूजा प्रारंभ, सभी को शुभकामनाएं
पूरा देश कोरोना संकट से व्याकुल है, हर किसी की चाह है कि कब इससे मुक्ति मिलेगी. मां दुर्गा सभी को इस कठिन परिस्थिति का सामना करने की शक्ति दे. सभी के जीवन में मंगल क्षण वापस आएं. इसी शुभकामनाओं के साथ हैप्पी दुर्गा पूजा 2020
हैप्पी नवरात्रि 2020 : सभी को शुभकामनाएं
सर्वमंगल मांगल्ये शिवे सर्वार्थ साधिके।
शरण्ये त्र्यंबके गौरी नारायणि नमोऽस्तुते।।
ॐ जयन्ती मंगला काली भद्रकाली कपालिनी।
दुर्गा क्षमा शिवा धात्री स्वाहा स्वधा नमोऽस्तुते।।
Happy Navratri 2020 Images:
इस नवरात्रि आपके घर आएं मां दुर्गा सुख-समृद्धि,
खुशहाली साथ में लाएं मां दुर्गा नवरात्रि की शुभकामनाएं।
इस बार की नवरात्रि विशेष खास है. मां दुर्गा इस बार अपने भक्तों की कष्ट को हरने के लिए आ रही है. कोरोना काल में अपने भक्तों को मां दुर्गा रक्षा करेंगी. हिन्दू धर्म में नवरात्रि का त्योहार विशेष स्थान रखता है. नवरात्रि में नौ दिनों तक शक्ति मां दुर्गा की उपासना की जाती है. इस दौरान मां की अलग-अलग रूपों की पूजा की जाती है. आज देवी की आराधना का विधान है. मान्यता है कि नवरात्र के दौरान देवी की उपासना करने से सभी मनोकामनाएं पूर्ण होती हैं. जो भी व्यक्ति नवरात्र में सच्चे मन से और सही विधि विधान से देवी की पूजा करता है उसके देवी की कृपा से सभी कष्ट, दुख और दर्द दूर हो जाते हैं. इसलिए जिन लोगों को भी देवी की कृपा पर विश्वास है उन्हें नवरात्र में सही विधि से पूजा जरूर करनी चाहिए.
Liver Health: क्या आपको पता है खानपान के अलावा ये चीजें भी करती हैं लिवर को खराब?
Tips To Keep Roti Fresh: रोटी को रखना है एक दम ताजा, तो इन उपायों को आजमाएं
Rakhi Thali Decoration Ideas: सिम्पल थाली को बनाएं राखी के लिए खूबूसरत, यहां जानें बेस्ट डेकोरेशन आइडियाज
Raksha Bandhan Saree Design: रक्षाबंधन पर अपनाएं ये एलिगेंट साड़ी लुक्स, इन आइडियाज को करें ट्राई