हम वादा करते हैं सदा निभाएंगे दोस्ती
कोशिश रहेगी यही कि ना सताएंगे कभी तुझे,
जब भी ज़रूरत पड़े तो दिल से पुकार लेना मुझे
मर भी रहे होंगे तो लेकर आएंगे मोहलत.
Happy Promise Day 2023
प्रॉमिस डे के लिए स्पेशल मैसेजेस
हम वादा करते हैं सदा निभाएंगे दोस्ती
कोशिश रहेगी यही कि ना सताएंगे कभी तुझे,
जब भी ज़रूरत पड़े तो दिल से पुकार लेना मुझे
मर भी रहे होंगे तो लेकर आएंगे मोहलत.
Happy Promise Day 2023
सुननी हो तो मेरे सीने पर अपना सर रख वादा है
मेरा ज़िन्दगी भर तेरे कानों में मेरी मोहब्बत गूंजेगी
हैप्पी प्रॉमिस डे जान!
Happy Promise Day 2023
वादा करते हैं तुमसे
कभी ना छोड़ेंगे साथ तेरा
जो गए तुम हमें भुला कर
तो ले आएंगे तेरा हाथ पकड़ कर.
Happy Promise Day 2023
बनकर तेरा साया तेरा साथ निभाऊंगा
तू जहां जाएगा मैं वहां-वहां आऊंगा
साया तो छोड़ जाता है साथ अंधेरे में
लेकिन में अंधेरे में तेरा उजाला बन जाऊंगा
Happy Promise Day 2023
आपसे हर पल प्यार करने का इरादा है मेरा
अपनापन ही आपसे बहुत ज्यादा है मेरा
सिर्फ उम्र भर के लिए ही नहीं, बल्कि
कयामत तक साथ निभाएंगे ये वादा है मेरा.
Happy Promise Day 2023
हम जब भी साथ होंगे दो जिस्म एक जान होंगे
आओ कर ले ये वादा हम कभी ना जुदा होंगे
Happy Promise Day 2023
तेरा हाथ चाहती हूं तेरा साथ चाहती हूं
बाहों में तेरी रहना में दिन रात चाहती हूं
बस यही वादा मैं तुमसे चाहती हूं
Happy Promise Day 2023
तुम उदास उदास से लगते हो
कोई तरकीब बताओ मनाने की प्रॉमिस है
तुमसे मैं जिन्दगी गिरवी रख सकता हूं
तुम कीमत बताओ मुस्कुराने की!
Happy Promise Day 2023
वो प्यारी सी हंसी वो उसका खिलखिलाना,
बड़ी मासूमियत से यूं नज़रें मिलाना,
जो देखूं मैं उसको, तो उसका शरमाना,
मेरे दिल में हज़ारों उमंगें जगाना
Happy Promise Day 2023
Liver Health: क्या आपको पता है खानपान के अलावा ये चीजें भी करती हैं लिवर को खराब?
Tips To Keep Roti Fresh: रोटी को रखना है एक दम ताजा, तो इन उपायों को आजमाएं
Rakhi Thali Decoration Ideas: सिम्पल थाली को बनाएं राखी के लिए खूबूसरत, यहां जानें बेस्ट डेकोरेशन आइडियाज
Raksha Bandhan Saree Design: रक्षाबंधन पर अपनाएं ये एलिगेंट साड़ी लुक्स, इन आइडियाज को करें ट्राई