Happy Propose Day 2023 Wishes, Images: 8 फरवरी को मनाया जाता है प्रपोज डे, अपने वेलेंटाइन को भेजें message

Happy Propose Day 2023 Wishes Images Status: प्रपोज डे वैलंटाइन वीक का दूसरा दिन यानी 8 फरवरी को मनाया जा रहा है. यदि आप भी किसी से अपने दिल की बात कहना चाहते हैं को यहां से अपने वैलेंटाइन को प्रपोज डे विशेज भेजें.

By Prabhat Khabar Digital Desk | February 8, 2023 7:34 AM
an image

मुझे इन राहो में तेरा साथ चाहिए,

तन्हाईयो में तेरा हाथ चाहिए,

खुशियों से भरे इस संसार में

तेरा प्यार चाहिए हैप्पी प्रोपोज़ डे 2023

दिल करता हैं ज़िन्दगी तुझे दे दू,

ज़िन्दगी की सारी खुशियाँ तुझे दे दू,

दे दे अगर तू मुझे भरोसा अपने साथ का,

तो यकीन मान अपनी सांसे भी तुझे दे दू

क्या तुम मेरी वैलेंटाइन बनोगी ?

Happy Propose Day 2023

कसूर तो था ही इन निगाहों का

जो चुपके से दीदार कर बैठा

हमने तो खामोश रहने की ठानी थी पर

बेवफा ये ज़ुबान इज़हार कर बैठा

Happy Propose Day 2023

जिस सम्त भी देखूं नजर आता है कि तुम हो

ऐ जान-ए-जहां ये कोई तुम सा है कि तुम हो

Happy Propose Day 2023

उन्हें चाहना हमारी कमजोरी है

उन से कह न पाना हमारी मजबूरी है

वो क्यों नहीं समझते हमारी खामोशी को

क्या प्यार का इज़हार करना जरूरी है..!!

Happy Propose Day 2023

कुछ कहने को दिल करता है,

जिसे कहते हुए डर लगता है,

आज प्रोपोज-डे है, कह ही डालते हैं,

हम तुम्हें दिल-ओ-जान से ज्यादा मोहब्बत करते हैं..!!

Happy Propose Day 2023

मेरी सारी हसरतें मचल गयी..

जब तुमने सोचा एक पल के लिए अंजाम-ए- दीवानगी क्या होगी

जब तुम मिलोगी मुझे उम्र भर के लिए

Happy Propose Day 2022

अगर ये कह दो बग़ैर मेरे नहीं गुज़ारा तो मैं तुम्हारा

या उस पे मब्नी कोई तअस्सुर कोई इशारा तो मैं तुम्हारा

– आमिर अमीर

हम को अच्छा नहीं लगता कोई हमनाम तिरा

कोई तुझ सा हो तो फिर नाम भी तुझ सा रक्खे

– अहमद फराज़

उनसे नज़रें क्या मिलीं रौशन फ़ज़ाएं हो गईं

आज जाना प्यार की जादूगरी क्या चीज़ है

– निदा फ़ाज़ली

दिल ये मेरा तुमसे प्यार करना चाहता हैं….

अपनी मोहब्बत का इज़हार करना चाहता है

देखा हैं जब से तुम्हे मेने मेरे ए-सनम…

सिर्फ तुम्हारा ही दीदार करने को दिल चाहता हैं

Happy Propose Day 2023

कसूर तो था ही इन निगाहों का

जो चुपके से दीदार कर बैठा

हमने तो खामोश रहने की ठानी थी पर

बेवफा ये ज़ुबान इज़हार कर बैठा

Happy Propose Day 2023

ज़मीन के हर ज़र्रे को आफताब कर देंगे,

गुलशन के हर फूल को गुलाब कर देंगे,

एक पल भी ना रह सकोगे हमारे बिन,

आपकी सब आदत हम इतनी ख़राब कर देंगे

Happy Propose Day 2023

दिल करता हैं ज़िन्दगी तुझे दे दू,

ज़िन्दगी की सारी खुशियाँ तुझे दे दू,

दे दे अगर तू मुझे भरोसा अपने साथ का,

तो यकीन मान अपनी सांसे भी तुझे दे दू

क्या तुम मेरी वैलेंटाइन बनोगी ?

Happy Propose Day 2023

वो क्यू नै समझते हमारी खामोशी को,

क्या प्यार का इज़हार करना ज़रूरी है.

मुझे इन राहों में तेरा साथ चाहिए,

तन्हाई में तेरा हाथ चाहिए,

खुशियों से भरे इस संसार में तेरा प्यार चाहिए.

Happy Propose Day Sweetheart

कुछ दूर मेरे साथ चलो, हम सारी कहानी कह देंगे.

समझे ना तुम जिसे आँखों से वो बात मुँह जबानी कह देंगे.
Happy Propose Day Sweetheart

मुझे इन राहो में तेरा साथ चाहिए,

तन्हाईयो में तेरा हाथ चाहिए,

खुशियों से भरे इस संसार में

तेरा प्यार चाहिए हैप्पी प्रोपोज़ डे 2023

मुझे खामोश राहों मै तेरा साथ चाहिए,

तनहा है मेरा हाथ तेरा हाथ चाहिए,

जूनून-ई-इश्क को तेरी ही सौगात चाहिए,

मुझे जीने के लिए तेरा ही प्यार चाहिए.
Happy Propose Day 2023

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें
होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version