Happy Raksha Bandhan Wishes: राखी का त्योहार भाई-बहन के प्यार और भरोसे का प्रतीक होता है. भाई-बहन का रिश्ता बेहद ही खास होता है. अब कुछ ही दिनों में राखी का त्योहार आने वाला है. इस राखी अपने भाई और बहन को भेजें ये प्यारे संदेश. तो आइए देखते हैं कुछ शुभकामना संदेश जो आप अपने भाई या बहन को भेज सकते हैं.
Happy Raksha Bandhan Wishes For Brother
- राखी का ये त्योहार है खास,
भाई-बहन का अटूट है विश्वास,
रक्षाबंधन लाए ढेर सारी खुशियां,
मेरे प्यारे भैया को मेरी तरफ से ढेर सारा प्यार और आशीर्वाद
- राखी का त्योहार है सबसे प्यारा,
भाई-बहन का बंधन है न्यारा.
तेरे जैसा भाई पाकर खुश हूं मैं,
दुआ है तुझे मिले सुख सारा
- राखी की डोरी से बंधा है प्यार,
साथ निभाना है उम्र भर हर बार.
भाई, तू है मेरा अभिमान,
रहे तू खुश, यही है अरमान
यह भी पढ़ें- Raksha Bandhan Mehndi Design: राखी के मौके को बनाएं खास, हाथों में लगाएं मेहंदी, देखें बेस्ट डिजाइन आइडिया
- भाई, तू मेरा सहारा है,
हर मुश्किल में तेरा साथ मिला है
राखी का ये त्यौहार मुझे हर बार
तेरे प्यार और संरक्षण की याद दिलाता है
रक्षा बंधन की ढेरों शुभकामनाएं!
- तेरे जैसा भाई मिलना नसीब की बात है,
तुझसे जुड़ी हर याद मेरे दिल के साथ है.
राखी का त्यौहार है, चल आज कुछ खास हो जाए,
मेरी दुआओं से तेरा हर दिन खास हो जाए
- हर बहन को तेरे जैसा भाई मिले,
जो हर दुख में साथ खड़ा रहे।
तेरे साथ होने से हर डर चला जाता है,
तुझ पर भरोसा मुझे सबसे ज्यादा है.
- राखी के धागे में बंधा है प्यार,
मेरे भाई तू है सबसे शानदार.
- राखी का ये पावन बंधन,
हमेशा बनाए रखे हमारे रिश्ते का अपनापन.
- हर राह आसान हो, हर सपना तेरा साकार हो,
दिल से निकली है दुआ यही
मेरे भाई का जीवन खुशियों से भर जाए पूरी तरह.
यह भी पढ़ें- Bangle Design: रक्षाबंधन पर अपने लुक को बनाएं खास, ट्राई करें ये स्टाइलिश डिजाइन
Happy Raksha Bandhan Wishes For Sister
- बचपन की शरारतों की साथी,
हर मुश्किल में साथ निभाने वाली प्यारी बहना,
राखी के इस शुभ दिन पर तुझसे बस इतना कहना है
तू है तो मेरी दुनिया खूबसूरत है.
- रिश्ता है ये प्यार का, भरोसे का, दिल का,
राखी का त्योहार है भाई-बहन के अटूट रिश्ते का.
मेरी दुआ है तुझे मिले हर खुशी इस जहां की.
Happy Raksha Bandhan बहना.
- बहन का प्यार किसी दुआ से कम नहीं होता,
वो चाहे दूर भी हो तो कोई ग़म नहीं होता.
अक्सर रिश्ते दूरियों से फीके पड़ जाते हैं,
पर बहन-भाई का प्यार कभी कम नहीं होता.
- राखी का ये बंधन है बेहद खास,
बहन का प्यार और भाई का विश्वास.
दुआ है मेरी, तेरी झोली खुशियों से भर जाए,
हर कदम पर सफलता तुझे मिल जाए
- तेरे जैसा साथ न कोई देता है,
हर दर्द में तू सबसे पहले खड़ी रहती है.
मेरी बहन, मेरी ताकत है तू,
रक्षाबंधन पर तुझ पर नाज है मुझे.
- रिश्तों में सबसे प्यारा रिश्ता,
भाई-बहन का होता है
इस राखी पर बहन के लिए,
प्यार और आशीर्वाद.
- तू है तो हर गम भी खुशी बन जाता है,
राखी का ये दिन और भी खास बन जाता है.
- राखी का यह पावन त्योहार लाए खुशियों की बहार,
मेरी प्यारी बहन को मिले ढेर सारा प्यार!
यह भी पढ़ें- Badam Laddu: रक्षाबंधन पर प्यार से तैयार करें बादाम लड्डू
Liver Health: क्या आपको पता है खानपान के अलावा ये चीजें भी करती हैं लिवर को खराब?
Tips To Keep Roti Fresh: रोटी को रखना है एक दम ताजा, तो इन उपायों को आजमाएं
Rakhi Thali Decoration Ideas: सिम्पल थाली को बनाएं राखी के लिए खूबूसरत, यहां जानें बेस्ट डेकोरेशन आइडियाज
Raksha Bandhan Saree Design: रक्षाबंधन पर अपनाएं ये एलिगेंट साड़ी लुक्स, इन आइडियाज को करें ट्राई