हरियाली तीज पर दिखना है सबसे खूबसूरत, तो यहां से लें बेस्ट फेस, आई मेकअप आइडिया

Hariyali Teej 2022: इस बार हरियाली तीज 31 जुलाई, रविवार को है. यह दिन सुहागिन महिलाओं के लिए बहुत ही खास होता है. इस दिन के लिए महिलाएं कई दिनों पहले से तैयारी करती हैं. सबसे आकर्षक दिखने के लिए बेस्ट ड्रेस, ज्वेलरी, मेकअप का सेलेक्शन करती हैं.

By Prabhat Khabar Digital Desk | July 30, 2022 5:52 PM
an image

Hariyali Teej 2022: सावन हरियाली तीज 31 जुलाई को है. सावन के महीने की हरियाली तीज या हरतालिका तीज का त्योहार सभी महिलाओं के लिए बहुत महत्वपूर्ण होता है. सभी महिलाएं कई दिन पहले से ही तीज के व्रत की तैयारी शुरू कर देती हैं. तीज के दिन हरे रंग के कपड़े पहनना ज्यादा पसंद करती हैं. इस दिन के लिए आप हरे रंग की साड़ी, सूट, अनारकली, लहंगा या प्लाजो जैसे पारंपरिक परिधानों में से कोई भी चुन सकती हैं.

युवा दुल्हनों के लिए शादी के बाद पहली तीज बेहद खास होती है. अपनी पहली तीज पर हर महिला सबसे ज्यादा खूबसूरत और अलग दिखना चाहती हैं. इस तीज पर सबसे आकर्षक दिखना चाहती हैं तो आप ग्रीन ड्रेस के साथ किस तरह का मेकअप कर सकती हैं जान लें.

हरियाली तीज पर वाटरप्रूफ और लाइट मेकअप लुक कैरी कर सकती हैं. बरसात के मौसम में नमी के कारण त्वचा तैलीय दिखती है, इसलिए वाटरप्रूफ मेकअप करना ठीक रहेगा. इससे आपकी स्किन कम ऑयली दिखेगी और मेकअप अच्छा लगेगा.

हरियाली तीज पर इस बार डार्क और हैवी मेकअप की जगह लाइट मेकअप लुक चुनें, जिससे स्किन नैचुरल, हेल्दी और शाइनी दिखे.

  • मेकअप लगाने से पहले त्वचा को जरूर साफ करें. अपनी त्वचा को साफ करने के लिए मेकअप करने से पहले क्लींजिंग मिल्क से चेहरा साफ कर लें.

  • मेकअप करने से पहले एक सूती कपड़े में बर्फ का एक टुकड़ा लें और इसे अपने चेहरे पर रगड़ें. इससे मेकअप लंबे समय तक फ्रेश रहता है.

  • किसी क्रीम या फाउंडेशन का बेस लगाने से पहले फाउंडेशन लगाएं. अपनी स्किन टोन के अनुसार ही फाउंडेशन चुनें.

  • यदि आपके पास डार्क आईशैडो है तो हल्की लिपस्टिक चुनें. आप रेड और डार्क पिंक जैसी डार्क लिपस्टिक के साथ लाइट या गोल्डन आई मेकअप ट्राई कर सकती हैं.

  • होठों के लिए मैट लिपस्टिक और आंखों को बड़ा और खूबसूरत दिखाने के लिए मस्कारा, आईलाइनर और काजल का इस्तेमाल कर सकती हैं. मेकअप के बाद मेकअप फिक्सर जरूर लगाएं.

  • आप इस लाइट और वाटरप्रूफ मेकअप को माथे पर लाल बिंदी लगाने के साथ कंप्लीट कर सकती हैं.

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें
होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version