Hartalika Teej Mehndi Design 2024: तीज पर लगाएं मेहंदी, Simple Mehndi Design PHOTO

Hartalika Teej Mehnadi Design 2024: हरतालिका तीज को लेकर महिलाएं हाथों पर अपने पिया के नाम की मेहंदी लगाती हैं. कहते हैं, जिसकी मेहंदी जितनी रचती है उतना ही उसका पति गहरा प्यार करता है. यहां कुछ आसान मेहंदी डिजाइन हैं, जिनहें आप अभी से अपने फोन में सेव करके रख लें.

By Bimla Kumari | August 28, 2024 2:43 PM
an image

Hartalika Teej 2024 : इस वर्ष 6 सितंबर को सुहागिन महिलाओं का सबसे बड़ा व्रत हरतालिका तीज मनाया जाएगा. तीज के दिन महिलाएं सोलह श्रृंगार करती है. जिनमें मेंहदी का खास महत्व है. इस दिन के लिए महिलाएं कई दिन पहले से ही तैयारी में जुटी रहती हैं. महिलाएं हाथों पर अपने पिया के नाम की मेहंदी लगाती हैं. कहते हैं, जिसकी मेहंदी जितनी रचती है उतना ही उसका पति गहरा प्यार करता है. यहां कुछ आसान मेहंदी डिजाइन हैं, जिनहें आप अभी से अपने फोन में सेव करके रख लें.

अगर आप को भी मेहंदी का शौक है, अगर आपको मेहंदी से भरे हुए हाथ पसंद हैं, तो ये डिज़ाइन्स आपको हाथों को खूबसूरत बना देंगी.

Also read: Festivals in September: सितंबर में पड़ने वाले त्योहारों और व्रतों की…

हरतालिका तीज का पर्व महिलाएं के लिए बहुत खास है. इस दिन महिलाएं अपने पति की लंबी उम्र के लिए कामना करती हैं. ये आकर्षक डिजाइन काफी सुंदर है और लगाने में भी काफी सिंपल.

मेहंदी की बेल डिजाइन ऑल टाइम ट्रैंडी डिजाइन है एक तो यह डिजाइन कम समय में तो लगती ही है जो देखने में काफी आकर्षक भी लगती है.

सिंपल मेहंदी डिजाइन ढूंढ रही हैं तो ये डिजाइन भी देख कर लगा सकती हैं जिसे और फ्यूजन से भर सकती हैं .

अरेबिक डिजाइन की तो अलग ही बात है. महीन लाइन वाली ये डिजाइन क्या खूब लगती है. इस डिजाइन की मेहंदी से रंगत में निखार आता है.

तीज पर मेहंदी लगाने के लिए ये डिजाइन बहुत ही सुंदर है.

फूल और पत्तियों की बेल के साथ ये मेहंदी डिजाइन दिखने में भले जटिल है लेकिन लगाने में बहुत ही आसान है .

ट्रेंडी मेहंदी डिजाइन में झालर मेहंदी डिजाइन भी महिलाओं की खास पसंद हैं ज्यादातर इस मेहंदी डिजाइन को हाथों के पीछे लगाना पसंद करती हैं. यह मेहंदी डिजाइन दिखने में काफी सुंदर है और लगाना भी आसान होता है.

Trending Video

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें

Life and Style

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version