सुबह का नाश्ता
आयुर्वेद के अनुसार सुबह का नाश्ता सूर्य उदय होने के बाद ही करना चाहिए. सुबह का नाश्ता सेहत के लिए बहुत जरूरी है. सुबह में लोग अक्सर काम को लेकर जल्दबाजी में रहते हैं ऐसे में कई बार ब्रेकफास्ट स्किप हो जाता है. सुबह में कोशिश करें कि 7 से 9 बजे के बीच में नाश्ता कर लें. लंबे समय तक जागने के बाद भूखा रहना सेहत के लिए हानिकारक है. अगर आप भी ऐसा करते हैं तो आपकी यह आदत सेहत को नुकसान पहुंचा सकती है.
हेल्थ से जुड़ी खबरें यहां पढ़ें
यह भी पढ़ें: Health Tips: मौसम में बदलाव कहीं बिगाड़ ना दे सेहत का मिजाज, गर्मी के दिनों में बरतें ये सावधानी
यह भी पढ़ें: Health Tips: इन सब्जियों का भूलकर भी कच्चा सेवन नहीं करें, सेहत को हो सकता है भारी नुकसान
दोपहर का खाना
सुबह के खाने के बाद दोपहर के खाने में ज्यादा देर का गैप नहीं रखना चाहिए. आप हो सके तो दोपहर का खाना 12 से 2 बजे के बीच में ही कर लें. आयुर्वेद के अनुसार इस समय आप अगर भारी खाने का भी सेवन भी कर रहे हैं तो यह आसानी से पच जाता है.
रात का खाना
आजकल लोग काम में उलझे रहते हैं और देर रात को डिनर लेते हैं. देर रात में खाना खाने से डाइजेशन से जुड़ी दिक्कत का सामना करना पड़ सकता है. आपको रात में 6 से 8 बजे के बीच में खाना का सेवन कर लेना चाहिए. रात के खाने को हल्का ही रखें ताकि आसानी से पच भी जाए और आपको नींद भी अच्छी आए.
यह भी पढ़ें: Health Tips: क्या आप भी दूध के साथ इन चीजों का करते हैं सेवन, सेहत को हो सकता है भारी नुकसान
Disclaimer: हमारी खबरें जनसामान्य के लिए हितकारी हैं. लेकिन दवा या किसी मेडिकल सलाह को डॉक्टर से परामर्श के बाद ही लें.