Health Tips: क्या आप जानते हैं किन लोगों को नहीं खाना चाहिए अंडा?

Health Tips: आज हम आपको कुछ ऐसे लोगों के बारे में बताने जा रहे हैं जिन्हें गलती से भी अंडे का सेवन नहीं करना चाहिए. इन लोगों के लिए अंडे का सेवन काफी ज्यादा हानिकारक हो सकता है. चलिए जानते हैं.

By Saurabh Poddar | July 3, 2025 9:33 PM
an image

Health Tips: अंडों को प्रोटीन का एक बेहतरीन सोर्स माना जाता है. इसका सेवन करने की सलाह डॉक्टर्स भी देते हैं. वैसे तो अंडे के कई फायदे हैं और यह हमारे शरीर में हो रही कई तरह की न्यूट्रिएंट्स की कमी को आसानी से पूरा कर देता है लेकिन फिर भी कुछ ऐसे लोग भी इनका सेवन करने के लिए कुछ लोगों को मना किया जाता है. अंडे का सेवन इन लोगों के लिए काफी ज्यादा हानिकारक साबित हो सकता है. आज इस आर्टिकल में हम आपको इन्हीं लोगों के बारे में बताने जा रहे हैं जिन्हें गलती से भी अंडे का सेवन नहीं करना चाहिए. चलिए इनके बारे में जानते हैं विस्तार से.

दिल की बीमारी से जूझ रहे लोगों को

अगर आपको ह्रदय से जुड़ी कोई समस्या है तो ऐसे में आपको गलती से भी अंडे के पीले वाले हिस्से का सेवन नहीं करना चाहिए. इसमें भारी मात्रा में कोलेस्ट्रॉल पाया जाता है जिस वजह से इसके सेवन से आपको काफी नुकसान भी हो सकता है.

ये भी पढ़ें: Health Tips: आधे से ज्यादा लोग नहीं जानते नींबू पानी पीने का सही समय, क्या आपको है पता?

ये भी पढ़ें: Health Tips: इन बीमारियों में भूलकर भी न खाएं भिंडी, साइड इफेक्ट जानकर घूम जाएगा दिमाग

एलर्जी होने पर न करें सेवन

सेहत के लिए अंडा भले ही कितना भी फायदेमंद क्यों न हो लेकिन फिर भी आपको इसका सेवन नहीं करना चाहिए अगर आपको इससे एलर्जी है तो. कई बार ऐसा भी होता है कि अंडे के सेवन से आपको स्किन से जुड़ी प्रॉब्लम्स या फिर सांस लेने में दिक्कत हो सकती है.

डाइजेशन से जुड़ी समस्याएं होने पर

अगर आपका डाइजेशन कमजोर है तो ऐसे में भी आपको अंडे का सेवन करने से बचना चाहिए. इसके सेवन से आपके डाइजेशन पर काफी बुरा असर पड़ सकता है खासकर अगर आपको आईबीएस की समस्या हो तो.

ये भी पढ़ें: Health Tips: क्या होगा जब आप डिनर के बाद खाना शुरू कर देंगे सौंफ? जानें फायदे

किडनी से जुड़ी बीमारी होने पर

अंडे में प्रोटीन की मात्रा काफी ज्यादा होती है जिस वजह से इसका सेवन करने से किडनी के मरीजों को हर कीमत पर बचना चाहिए. किडनी से जुड़ी समस्या होने पर जब आप इसका सेवन करते हैं तो इससे उसपर काफी ज्यादा लोड पड़ता है.

गठिया की समस्या होने पर

अगर आपको नहीं पता है तो बता दें अंडे में अराचिडोनिक एसिड पाया जाता है जो आपकी गठिया की समस्या को और भी ज्यादा बढ़ा सकता है. अंडे के सेवन से गठिया के साथ-साथ सूजन की समस्या भी बढ़ जाती है.

ये भी पढ़ें: Monsoon Tips: बारिश के दिनों में इन चीजों का सेवन आपको पड़ सकता है महंगा, बीमार होने से पहले जान लें

Disclaimer: हमारी खबरें जनसामान्य के लिए हितकारी हैं. लेकिन दवा या किसी मेडिकल सलाह को डॉक्टर से परामर्श के बाद ही लें.

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें

Life and Style

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version