Healthy Cucumber Cheela Recipe: गर्मियों में खाएं हल्का, टेस्टी और टमी-फ्रेंडली खीरे का चीला
Healthy Cucumber Cheela Recipe: आपका वजन भी होगा कम बस आप आज से ही खाना शुरु करें खीरे का चीला.
By Shinki Singh | June 10, 2025 3:23 PM
Healthy Cucumber Cheela Recipe: गर्मियों के मौसम में कुछ हल्का, ताजा और पेट को सुकून देने वाला खाना खाने का मन करता है.अगर आप भी रोज-रोज के भारी नाश्ते से बोर हो गए हैं और कुछ हेल्दी और टेस्टी ट्राई करना चाहते हैं तो खीरे का चीला आपके लिए परफेक्ट ऑप्शन है. यह न केवल बनाने में आसान है बल्कि पोषण से भरपूर और पेट के लिए भी बहुत हल्का होता है. तो चलिये आज बनाते हैं टमी-फ्रेंडली खीरे का चीला.
सामग्री
खीरा – 1 बड़ा (कद्दूकस किया हुआ)
बेसन – 1 कप
हरी मिर्च – 1 (बारीक कटी)
हरा धनिया – 2 चम्मच (कटा हुआ)
अदरक – 1/2 चम्मच (कद्दूकस किया हुआ)
जीरा – 1/2 चम्मच
नमक – स्वादानुसार
हल्दी – 1/4 चम्मच
लाल मिर्च पाउडर – 1/4 चम्मच (वैकल्पिक)
पानी – आवश्यकता अनुसार
तेल – सेकने के लिए
विधि
खीरे को कद्दूकस करें और थोड़ा नमक लगाकर 5 मिनट रख दें फिर उसका पानी हल्के हाथों से निचोड़ लें.
अब एक बाउल में बेसन, कद्दूकस किया खीरा, हरी मिर्च, अदरक, हरा धनिया, जीरा, नमक, हल्दी और लाल मिर्च मिलाएं.
थोड़ा-थोड़ा पानी डालते हुए घोल बनाएं. घोल न ज्यादा गाढ़ा हो न ज्यादा पतला डोसे के बैटर जैसा.
तवा गरम करें, हल्का तेल लगाएं. अब एक करछी बैटर लेकर तवे पर फैलाएं.
मीडियम आंच पर दोनों तरफ से सुनहरा होने तक सेकें. चाहें तो थोड़ा-सा तेल किनारों पर लगा सकते हैं