Healthy Cucumber Cheela Recipe: गर्मियों में खाएं हल्का, टेस्टी और टमी-फ्रेंडली खीरे का चीला

Healthy Cucumber Cheela Recipe: आपका वजन भी होगा कम बस आप आज से ही खाना शुरु करें खीरे का चीला.

By Shinki Singh | June 10, 2025 3:23 PM
an image

Healthy Cucumber Cheela Recipe: गर्मियों के मौसम में कुछ हल्का, ताजा और पेट को सुकून देने वाला खाना खाने का मन करता है.अगर आप भी रोज-रोज के भारी नाश्ते से बोर हो गए हैं और कुछ हेल्दी और टेस्टी ट्राई करना चाहते हैं तो खीरे का चीला आपके लिए परफेक्ट ऑप्शन है. यह न केवल बनाने में आसान है बल्कि पोषण से भरपूर और पेट के लिए भी बहुत हल्का होता है. तो चलिये आज बनाते हैं टमी-फ्रेंडली खीरे का चीला.

सामग्री

  • खीरा – 1 बड़ा (कद्दूकस किया हुआ)
  • बेसन – 1 कप
  • हरी मिर्च – 1 (बारीक कटी)
  • हरा धनिया – 2 चम्मच (कटा हुआ)
  • अदरक – 1/2 चम्मच (कद्दूकस किया हुआ)
  • जीरा – 1/2 चम्मच
  • नमक – स्वादानुसार
  • हल्दी – 1/4 चम्मच
  • लाल मिर्च पाउडर – 1/4 चम्मच (वैकल्पिक)
  • पानी – आवश्यकता अनुसार
  • तेल – सेकने के लिए

विधि

  • खीरे को कद्दूकस करें और थोड़ा नमक लगाकर 5 मिनट रख दें फिर उसका पानी हल्के हाथों से निचोड़ लें.
  • अब एक बाउल में बेसन, कद्दूकस किया खीरा, हरी मिर्च, अदरक, हरा धनिया, जीरा, नमक, हल्दी और लाल मिर्च मिलाएं.
  • थोड़ा-थोड़ा पानी डालते हुए घोल बनाएं. घोल न ज्यादा गाढ़ा हो न ज्यादा पतला डोसे के बैटर जैसा.
  • तवा गरम करें, हल्का तेल लगाएं. अब एक करछी बैटर लेकर तवे पर फैलाएं.
  • मीडियम आंच पर दोनों तरफ से सुनहरा होने तक सेकें. चाहें तो थोड़ा-सा तेल किनारों पर लगा सकते हैं
  • पुदीना चटनी या दही के साथ गरमा-गरम परोसें.

Also Read : Litchi Recipes For Summer: लीची से बनाएं कुछ नया, ट्राय करें खीर और हलवा की यूनिक रेसिपी

Also Read : Moringa Paratha Recipe: सहजन के पत्तों से बनाएं टेस्टी और हेल्दी पराठा,नोट करें रेसिपी

Also Read : Leftover Rice Recipes: बचे हुए चावल से बनाएं क्रिस्पी कटलेट्स,कुछ मिनटों में होगा तैयार

Also Read :Mango Pickle Recipe: कच्चे आम से ऐसे बनाएं चटपटा अचार,हर कोई मांगेगा बार-बार

Also Read :Jaggery Tamarind Chutney Recipes: बिना खजूर के ऐसे बनायें गुड़-इमली की खट्टी-मीठी चटनी,जानें बनाने की सरल रेस्पी

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें

Life and Style

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version