Hindu Nav Varsh 2025 Wishes: सनातन धर्म में नया साल चैत्र शुक्ल प्रतिपदा के दिन से माना जाता है. इस दिन से ही विक्रम संवत की शुरुआत मानी जाती है. यह दिन भारतीय पंचांग के अनुसार वसंत ऋतु से शुरू होती है, क्योंकि इस समय प्रकृति में नई ऊर्जा और उल्लास का संचार होता है. ऐसे में रविवार, 30 मार्च से हिन्दू नववर्ष का शुभारंभ हो गया है. इस दिन से विक्रम संवत 2082 का हो गया है. हिन्दू धर्म में मान्यता है कि इसी दिन ब्रह्मा भगवान ने सृष्टि की रचना की थी. इसके अलावा, इसी दिन चैत्र नवरात्रि की शुरुआत होती है. इसके अलावा, बात करें तो भारत के कई राज्यों में इसे अलग-अलग नामों से जाना जाता है. महाराष्ट्र में इस मराठी लोग इस दिन को गुड़ी पड़वा के रूप में मनाते हैं. मराठी लोग इस दिन को बड़े हर्षोल्लास के साथ मनाते हैं, क्योंकि इसी दिन को मराठी नववर्ष के रूप में मनाया जाता है. इसके अलावा, दक्षिण भारत में इसे उगादि या युगादि के रूप में भी मनाया जाता है. ऐसे में हिन्दू नववर्ष के इस शुभ मौके पर अपने परिवार और बंधु-बांधवों को यहां से बधाई संदेश भेजें.
संबंधित खबर
और खबरें