Holi 2025: होली के रंग अब आपके बालों को नहीं कर सकेंगे डैमेज, ऐसे करें देखभाल
Holi 2025: होली का त्योहार तो सभी खूब रंग और गुलाल के साथ मनाते है लेकिन रंग खेलने के समय आपके बालों में नुकसान हो सकते है. तो आज हम आपको इससे बचने के लिए कुछ महत्वपूर्ण टिप्स के बारे में बताने जा रहें हैं.
By Priya Gupta | March 3, 2025 4:26 PM
Holi 2025: होली को रंगों के त्योहार के नाम से जाना जाता है, और देश भर में लोग इस त्योहार को लोग बड़े मौज और उत्साह के साथ मनाते है. होली में रंगों से खेलने का एक अलग ही मजा है और सभी इसकी तैयारी कई दिन पहले ही करना शुरू कर देते है. साथ ही होली की तैयारी के साथ-साथ अपने बालों की भी देखभाल की जरूरत हो सकती हैं. हर लोग गुलाल और रंगों से होली खेलने का बेहद आनंद उठाते है. लेकिन आपको तो पता ही होगा इन रंगो में केमिकल होने के कारण हमारे बालों पर बुरा असर पड़ता है. ऐसे में होली खेलने से पहले हमें अपनी बालों की देखभाल करना बहुत जरूरी है. तो आज हम आपको बताएंगे कुछ ऐसे टिप्स जिनको फॉलो करके आप अपने बालों को केमिकल भरे रंगों से बचा सकते है.
नारियल या बादाम तेल लगाएं
होली खेलने से पहले आप अपने बालों में नारियल या बादाम का तेल लगाकर जरूर रखें. ये तेल आपके बालों पर एक लेयर बना देते हैं, जिससे होली के रंग आपके बालों में कम घुसती हैं. इसके लिए आप अपने स्कैल्प और बालों में तेल को अच्छी तरीके से लगाकर मालिश करें.
होली खेलने से पहले आप अपने बालों की देखभाल के लिए आप बालों को कैप या स्कार्फ से ढक कर रखें. होली खेलने से पहले अगर आप यह टिप्स अपनाएं तो आपके बाल धूल, गंदगी और होली के रंगों के केमिकल से छुटकारा पा सकते हैं.
बालों को बांध लें
होली खेलने से पहले आप अपने बालों को चोटी या जूड़ा से बंद करके रखें. ताकि वह कम उलझें और स्कैल्प में रंग कम लगे. ये आपके बालों को सुरक्षित रखेगा और आपको होली खेलने में भी आसानी होगी.
बालों को अच्छी तरीके से सुखाएं
होली खेलने से पहले अपने बालों को अच्छे से धोकर सुखा लें. ऐसा करने से आपके बालों में रंग कम घुसेंगे. गीले बालों में रंग अधिक घुसता है इसलिए आप इस टिप्स का जरूर उपयोग करें.