Holi color removal: होली के रंग छुड़ाने के लिए टेंशन कैसी,ये नुस्खे हैं सबसे बेस्ट
Holi color removal: अगर आप भी रंगों के बाद अपनी त्वचा और बालों को साफ और स्वस्थ रखना चाहते हैं तो ये नुस्खे आपके लिए सबसे बेस्ट साबित होंगे.
By Shinki Singh | March 14, 2025 7:30 AM
Holi color removal : होली फेस्टिबल रंगों से भरा होता है लेकिन क्या आप जानते हैं कि होली के रंगों के बाद आपके शरीर और त्वचा से रंग हटाना एक बड़ी चुनौती बन सकती है. खासकर जब रंग लंबे समय तक त्वचा पर जमा रह जाएं तो इसे निकालना काफी मुश्किल हो सकता है. मगर चिंता की कोई बात नहीं है हम लेकर आए हैं कुछ आसान और घरेलू नुस्खे जो आपके शरीर से होली के रंगों को चुटकियों में हटा सकते हैं.
नारियल तेल का उपयोग: होली खेलने से पहले अपनी त्वचा पर नारियल तेल लगा लें. यह रंग को त्वचा में जमा होने से रोकता है और बाद में इसे आसानी से हटाने में मदद करता है. आप इसे चेहरे हाथों और पैरों पर लगा सकते हैं. नारियल तेल त्वचा को हाइड्रेट भी करता है जिससे रंग आसानी से निकलता है.
बेसन और हल्दी का उबटन: बेसन और हल्दी का उबटन होली के रंगों को हटाने का एक बेहद असरदार तरीका है. एक चम्मच बेसन में थोड़ी हल्दी और पानी मिलाकर एक पेस्ट बना लें. इसे अपनी त्वचा पर अच्छे से लगाएं और कुछ देर बाद गुनगुने पानी से धो लें. इससे रंगों के दाग आसानी से हट जाएंगे.
गुलाब जल और बाम: गुलाब जल त्वचा को ठंडक पहुंचाने के साथ-साथ रंगों को हटाने में भी मदद करता है.होली खेलने के बाद चेहरे पर गुलाब जल से हल्की सी मालिश करें इससे रंगों के दाग कम होंगे और आपकी त्वचा भी सॉफ्ट रहेगी. इसके बाद हल्के से बाम का प्रयोग करें़
ताजे नींबू का रस: नींबू में प्राकृतिक ब्लीचिंग गुण होते हैं जो रंगों को हटाने में मदद करते हैं. नींबू का रस अपनी त्वचा पर लगा कर कुछ देर छोड़ दें और फिर धो लें. यह न सिर्फ रंगों को हटाता है बल्कि आपकी त्वचा को भी ताजगी देता है.
योगर्ट और शहद: दही और शहद का पैक भी रंगों को हटाने में मदद करता है.एक चम्मच शहद और दही को मिलाकर चेहरे पर लगाएं और कुछ देर बाद धो लें. यह त्वचा को मुलायम और रंगों से मुक्त करता है.