गुलाबी रंग
होली के दिन अगर आप गुलाबी रंग का अर्थ होता है स्नेह, दयालुता और दोस्ती. इस रंग को आप अपने सबसे करीबी दोस्तों और रिश्तेदारों को लगा सकते हैं. अगर कोई आपसे स्नेह रखता है और आपकी देखभाल करता है तो आप उसे गुलाबी रंग लगा सकते हैं.
ये भी पढ़ें: Baby Names: होली के खूबसूरत रंगों से प्रेरित यहां से चुनें अपनी बेटी के लिए एक नाम, देखें लिस्ट और जानें अर्थ
ये भी पढ़ें: Parenting Tips: मां की इन गलतियों की वजह से शिशुओं को हो सकता है इंफेक्शन, जितनी जल्दी हो सुधारें
लाल रंग
अगर आप होली के दिन लाल रंग का इस्तेमाल करते हैं तो यह साहस, ऊर्जा और प्यार को दर्शाता है. यह आपके दृढ निश्चय और शक्ति को भी दर्शाता है. लाल रंग को आप अपने प्रेमी, जीवनसाथी या फिर सबसे करीबी दोस्त पर लगा सकते हैं.
पीला रंग
अगर आप होली के दिन पीले रंग का इस्तेमाल करते हैं तो यह ज्ञान और प्रसन्नता को दर्शाता है. केवल यहीं नहीं, पीला रंग शांति, सुख और मेंटल ग्रोथ का भी प्रतीक है. आप इस रंग का इस्तेमाल अपने गुरु, शिक्षक या फिर घर के किसी बुजुर्ग को लगा सकते हैं. आप उन लोगों को भी पीला रंग लगा सकते हैं जिनसे आपने कुछ सीखा है.
ये भी पढ़ें: Health Tips: क्या होता है जब आप नियमित तौर पर करते हैं हरे इलायची का सेवन?
नीला रंग
नीले रंग को हमेशा से शांति, विशालता और स्थिरता का प्रतीक माना जाता है. इसका इस्तेमाल आप अपने दोस्तों और साथ काम करने वालों पर कर सकते हैं.
हरा रंग
हरा रंग एक नयी शुरुआत और वसंत के रंगों की तरफ इशारा करता है. इस रंग का इस्तेमाल आपको हमेशा घर के छोटे बच्चों और परिवार के अन्य सदस्यों पर करना चाहिए.
ये भी पढ़ें: Chanakya Niti: इन जगहों पर कदम रखने वाला एक झटके में हो जाता है बर्बाद, लौट आने में ही है भलाई